Jamshedpur :- महिला चाहे तो वह किसी भी परिस्थिति और पड़ाव में सफलता प्राप्त कर सकती है. यह कर दिखाया है जमशेदपुर की रहने वाली महिला सागरिका पांडा ने. मिसेज इंडिया 2023 के पीपल्स च्वॉइस कैटेगरी का खिताब जीतकर अपने परिवार के साथ पूरे शहर का मान बढ़ाया है.
सागरिका पांडा, मिसेज इंडिया 2023
छत्तीसगढ़ के भिलाई में 4 और 5 अप्रैल को ज़ील इंटरटेनमेंट एंड ब्लूमिंग आइकन्स एकेडमी द्वारा आयोजित मिस, मिसेज और मिस्टर 2023 में इन्होंने मिसेस इंडिया केटेगरी के तहत पीपुल्स च्वाइस  अवॉर्ड अपने नाम किया है .इस ब्यूटी कॉन्टेस्ट में देशभर के 15 राज्यों से 52 से भी अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. जिसमें सागरिका पांडा को अवार्ड के लिए सेलेक्ट किया गया. इस प्रतियोगिता में सेलिब्रेटिंग गेस्ट के रुप में मौजूद फिल्म स्टार और मिस वर्ल्ड 2001 आदिति गोवित्रीकर ने सागरिका को क्राउन पहनाकर खिताब दिया. इस मौके पर ज्यूरी के रूप में टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल के प्रड्यूसर प्रदीप पाली मौजूद थे. खिताब जीत कर सागरिका पांडा ने खुशी जाहिर करते हुए इसका श्रेय अपने पति मनोज कर और परिजनों को दिया है. शहर लौटने पर इनका सैल्यूट तिरंगा संस्था द्वारा अभिनंदन किया गया.
सागरिका पांडा ने जीता मिसेज इंडिया पीपल्स च्वॉइस का खिताब
बिजनेस वूमेन है सागरिका
सागरिका पांडा ने अपनी पहचान बिजनेस वुमन के रूप में बनाई है. जुगसलाई घोड़ा चौक के पास ये प्रोफेशनल  फैमिली सलून का संचालन करती हैं. जहां कई महिला -पुरुष को रोजगार भी दिया गया है. सागरिका बताती हैं कि हर एक महिला के अंदर मैनेजिंग पावर और स्किल होते हैं बस जरूरत है. उसे बाहर निकालने की महिलाओं में वह जोश, जज्बा और जुनून होता है कि वे चाहे तो किसी भी मुकाम को हासिल कर सकती हैं.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version