Chaibasa:- खतियान के आधार पर स्थानीय नीति लागू करने आदि मांगों को लेकर अपने ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल चुके विधायक लोबिन हेम्ब्रम गांधी मैदान चाईबासा में झारखंड बचाओ मोर्चा का सभा को संबोधित किया. इस सभा में झारखंड बचाओ मोर्चा के मुख्य संयोजक विधायक लॉबिन हेंब्रम और पूर्व शिक्षा मंत्री गीताश्री उरांव भाग लेने के लिए चाईबासा पहुंचे. इससे पहले उन्होंने चक्रधरपुर के प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप स्थित बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

इस दौरान विधायक लॉबिन हेंब्रम ने कहा कि झारखंड के आदिवासी मूलवासियों को राज्य सरकार की नियुक्ति में सर्वोच्च प्राथमिकता मिले और इसके लिए राज्य सरकार खतियान आधारित स्थानीय नीति व नियोजन नीति का निर्धारण शीघ्र करे, इस पर केंद्रित होगा. इस केंद्रित मांग के साथ ही सीएनटी-एसपीटी एक्ट का सख्ती से अनुपालन, भाषा नीति, विस्थापन नीति, पांचवी अनुसूची की प्रभावी अनुपालन शामिल हो.

वहीं, पूर्व शिक्षा मंत्री गीता श्री उरांव ने कहा कि झारखंड गठन के 21 वर्ष बीत जाने पर भी यहाँ के आदिवासी मूलवासियों को न्याय नही मिला है. राज्यस्तरीय नियुक्तियों में हमारे झारखंड के स्थानीय निवासीयों को ठगा जा रहा है. जबकि दूसरें राज्यों में स्थानीयों के लिए राज्यस्तरीय नियोजनों को आरक्षित किया जाता है.

इस सभा में पूर्व विधायक मंगल सिंह बोबोंगा, पूर्व सांसद चित्रसेन सिंकू, डीपी जामुदा, सन्नी सिंकू, सुशील बरला आदि ने सभा को संबोधित किया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version