Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग में आज एस आर रूंगटा ग्रुप ने एक नजदीकी मुकाबले में जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब को मात्र 15 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए.

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब के कप्तान ने जीता तथा विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. रनों से भरे विकेट पर पहले बल्लेबाजी करते हुए एस आर रूंगटा ग्रुप के बल्लेबाजों ने निर्धारित 30 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर 245 रनों का स्कोर खड़ा किया. हलांकि रुंगटा ग्रुप के दो विकेट मात्र 16 रन के स्कोर पर ही गिर गए थे. परंतु तीसरे विकेट के लिए कप्तान अभिषेक कच्छप एवं विजय रोहित ने 195 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहूँचाया. अभिषेक ने 13 चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 83 गेंदों पर 106 नाबाद रनों की शानदार पारी खेली जबकि विजय रोहित ने नौ चौकों एवं पाँच छक्कों की सहायता से 93 रन बनाए और शतक बनाने से चूक गया. पाँचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए विवेक रंजन ने भी 20 रनों की पारी खेलकर अभिषेक का अच्छा साथ दिया. जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की ओर से मेराजुल इस्लाम ने 32 रन देकर दो विकेट तथा मोहसिन आलम ने 33 रन देकर एक विकेट हासिल किए.
जीत के लिए 30 ओवर में 246 रनों का पीछा करने उतरी जगन्नाथपुर क्रिकेट क्लब की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. 14वें ओवर की समाप्ति पर जगन्नाथपुर का स्कोर बिना कोई विकेट गंवाए 150 रन था और ऐसा लग रहा था कि यह टीम आसानी से मैच जीत जाएगी. परंतु खतरनाक लग रहे उद्घाटक विकेटकीपर बल्लेबाज मो० अमजद के 15वें ओवर में आउट होते ही मैच पर रुंगटा ग्रुप ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली. कप्तान अभिषेक ने गेंदबाजी में भी कहर बरपाया और मात्र 25 रन खर्च कर पाँच विकेट लेकर उसने विपक्षी टीम की कमर ही तोड़ डाली. हलाँकि बाद के बल्लेबाजों ने भी अच्छा प्रतिरोध किया परन्तु पूरे 30 ओवर खेलकर जगन्नाथपुर की टीम 7 विकेट खोकर 230 रन ही जुटा पाई और लक्ष्य से 15 रन दूर रह गयी. इस टीम की ओर से मो० अमजद ने मात्र 44 गेंदों में 10 चौकों एवं आठ छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 97 रन बनाकर सनसनी फैला दी. हलांकि तेज बल्लेबाजी करने के चक्कर में वह अपना विकेट गंवा बैठा और मात्र तीन रन से अपना शतक बनाने से चूक गया. अन्य बल्लेबाजों में सदान आलम ने चार चौकों एवं एक छक्का की मदद से 39 रन, एवं फिरोज आलम ने तीन चौकों एवं दो छक्कों की मदद से 38 नाबाद रन बनाए.

एस आर रूंगटा ग्रुप की ओर से कप्तान अभिषेक आरित कच्छप ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 25 रन देकर पाँच बल्लेबाजों को पैविलियन की राह दिखाई. आनंद यादव एवं अमित कुमार सिंह को एक-एक विकेट मिला. कल और परसों छठ महापर्व के अवसर पर मैच नहीं है इस कारण अगला मैच 1 नबंवर को फ्रेंडस क्लब चाईबासा एवं शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर के बीच खेला जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version