Adityapur : – सरायकेला-खरसावां जिला में गैरसूचीबद्ध वेव पोर्टलों में काम करनेवालों की संस्था द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां नामक संगठन पर कार्रवाई की मांग को लेकर सरायकेला प्रेस क्लब के अध्यक्ष भरत सिंह के नेतृत्व में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक ज्ञापन सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें :- आदित्यपुर: पत्रकारों की तत्परता से 6 घंटे में लापता “लॉकडाउन” परिजनों को मिला, परिजनों ने पत्रकार और पुलिस के प्रति जताया आभार

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौंपते पत्रकार

मुख्यमंत्री को दिये ज्ञापन में संस्था के अध्यक्ष भरत सिंह के साथ पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल ने सीएम को इस संगठन की अनैतिक और संदिग्धपूर्ण गतिविधियों से अवगत कराया. कोरोना काल के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा किये गये बेहतर कार्यो की सराहना करते हुए जिले के पत्रकारों ने बताया कि विगत दो वर्षो से इस जिले में द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला-खरसावां नामक एक संगठन संचालित हो रहा है. जिसके अधिकतर पत्रकार गैरसूचीबद्ध वेव पोर्टल के है. पत्रकारों के संगठन द्वारा जिला प्रशासन को विश्वास में लेकर कई अवैध धंधे भी संचालित किए जा रहे है.

उक्त संगठन के अध्यक्ष की गतिविधि संदिग्ध है. अध्यक्ष द्वारा एक वेब पोर्टल का संचालन किया जाता है जो कि गैर सूचीबद्ध है. ताज्जुब की बात है कि जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय इस वेब पोर्टल को विज्ञापन जारी कर दिया जाता है. बिना किसी जांच पड़ताल के प्रेस क्लब को जिला जनसंपर्क विभाग भी प्रश्रय दे रहा है. इस क्लब के अध्यक्ष पर राजस्थान के जयपुर, सरायकेला और रांची में अपराधिक मामले दर्ज है.

पत्रकारों ने मांग किया है कि सरायकेला जिले के संबंधित पदधिकारियों को इस मामले में आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जाए. इस संगठन से जुड़े गैरसूचीबद्ध वेव पोर्टल के पत्रकारों पर कार्रवाई किया जाए. सीएम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए इसे जांच कराने का आश्वासन दिया है. प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष भरत सिंह के अलावे विजय साव, सचिन मिश्रा समेंत काफी संख्या में जिले के मुख्यधारा से जुड़े पत्रकार शामिल थे.

http://चाईबासा पुलिस ने 6 घंटे में लूट कांड का किया उद्भेदन, एक की गिरफ्तारी के बाद 21 लाख 67 हजार किया बरामद

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version