Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले जा रहे जेएससीए अंतर संस्थानिक टी-20 प्रतियोगिता के दूसरे दिन ग्रुप-सी के लीग मैच में आर एस बी ट्रांसमिसन आदित्यपुर एवं सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने क्रमशः रुंगटा माइंस चाईबासा एवं मिश्रीलाल जैन ग्रुप चाईबासा को पराजित कर अपना जीत का सिलसिला बरकरार रखा. आज के जीत के साथ ही दोनों ही टीमों के चार-चार अंक हो गए हैं. कल दोनों टीमों का आपस में मुकाबला होगा और जो टीम विजयी रहेगी वही सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर जाएगी.

इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ का समर क्रिकेट कैंप कल से

पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में खेले जा रहे इस प्रतियोगिता के पहले मैच में टॉस आर एस बी के कप्तान ने जीता तथा एकबार फिर बिपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रुंगटा माइंस की टीम ने निर्धारित बीस ओवर में पाँच विकेट खोकर 224 रनों का स्कोर खड़ा किया. जयप्रकाश राजपूत ने आठ चौकों एवं छः छक्कों की मदद से 80 नाबाद रनों की बेहतरीन पारी खेली. कप्तान अनुराग संजय ने भी छः चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से 54 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में राहुल लकड़ा ने मात्र 21 गेंदों पर चार चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 40 रन, कुमार करण ने 20 रन, कार्तिक कृष्णा ने 14 रन तथा अरविंद कुमार ने 13 रन बनाए. आर एस बी की ओर से निशिकांत कुमार ने 49 रन देकर दो विकेट हासिल किए जबकि कप्तान विशाल सिंह, चंदन मुखी एवं अजय सोनु को एक-एक विकेट मिला.


जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 225 रनों के पहाड़ सा स्कोर को आर एस बी ट्रांसमिसन के बल्लेबाजों ने 17.3 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. उद्घाटक बल्लेबाज शुभम सिंह ने सात चौकों एवं ग्यारह छक्कों की मदद से 115 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली वहीं दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज भानु आनंद ने भी पाँच चौकों एवं आठ छक्कों की सहायता से 81 रन बनाए. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए मात्र 12.4 ओवर में 158 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया. कप्तान विशाल सिंह ने भी 21 रनों की पारी खेली। आर एस बी की ओर से गिरने वाला तीनों विकेट रुंगटा माइंस के अभिषेक कच्छप को मिला.

आज ही अपराह्न 2:00 बजे से खेले गए दूसरे मैच में सेरसा चक्रधरपुर ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप को चार विकेट से पराजित किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रीलाल जैन ग्रुप की टीम ने 15 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए. उद्घाटक बल्लेबाज हिमांशु गुप्ता ने पाँच चौकों एवं चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 58 रन बनाए. जबकि मध्यमक्रम में डेविड सागर मुंडा ने चार चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से मात्र 17 गेंदों पर 42 रनों की आक्रामक पारी खेली. नीचले क्रम में तन्मय तंतुबाई ने 18 रन एवं गौरव सिंह ने 10 रन जोड़े. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से हिमांशु शर्मा ने 25 रन देकर तीन विकेट जबकि वाल्टर टोप्पो ने 22 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए. अमित दास को एक सफलता हाथ लगी.

जीत के लिए निर्धारित 15 ओवर में 141 रनों के लक्ष्य को सेरसा चक्रधरपुर के बल्लेबाजों ने 14.4 ओवर में छः विकेट खोकर प्राप्त कर लिया. दोनों उद्घाटक बल्लेबाज सन्नी सचिन तिवारी एवं नित्यानंद ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को ठोस शुरुआत दी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 9.3 ओवर में 112 रनों की बेहतरीन साझेदारी निभायी. इसी स्कोर पर नित्यानंद छः चौकों एवं चार छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर पैविलियन लौटा. सन्नी सचिन तिवारी ने भी चार चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से 52 रनों की बहुमूल्य पारी खेली.
मिश्रीलाल जैन ग्रुप की ओर से गेंदबाजी करते हुए निखिल तिवारी ने बीस रन देकर दो विकेट तथा कप्तान गौरव सिंह ने 31 रन देकर दो विकेट हासिल किए. ललित बी सिंह एवं मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला.

http://जेएससीए अंतर संस्थानिक लीग 2022-23, सेरसा चक्रधरपुर एवं आरएसबी ट्रांसमिसन आदित्यपुर ने जीते अपने-अपने मैच

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version