Chaibasa :- झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित जे एस सी ए अंतर संस्थानिक टी-20 प्रतियोगिता के ग्रुप-सी के लीग मैच में आज सेरसा चक्रधरपुर ने रुंगटा माइंस लिमिटेड चाईबासा को एक रोमांचक मुकाबले में मात्र चार रन से पराजित कर पूरे दो अंक हासिल किया. जबकि आज ही अपराह्न 1:30 बजे से खेले गए दूसरे मैच में आर एस बी ट्रांसमिसन आदित्यपुर की टीम ने मिश्रीलाल जैन ग्रुप चाईबासा को एकतरफा मुकाबले में 8 विकेट से पराजित कर अपना विजय अभियान शुरु किया.

इसे भी पढ़ें :- पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ का समर क्रिकेट कैंप कल से

सेरसा चक्रधरपुर

स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर शुरू हुए. आज के पहले मैच में टॉस रुंगटा माइंस के कप्तान अनुराग संजय ने जीता एवं विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया. हलांकि कल हुई बारिश के कारण मैच आज बिलंब से शुरू हुआ और ग्राउंड्समैन एवं आयोजकों की कड़ी मेहनत के बाद दोनों अंपायरों ने निर्धारित बीस-बीस ओवरों के मैच में कटौती करते हुए आठ-आठ ओवरों का मैच कराने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सेरसा चक्रधरपुर की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में चार विकेट खोकर 96 रन बनाए. उद्घाटक बल्लेबाज हर्ष राणा ने तीन चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से मात्र 20 गेंदों पर 39 रनों की आक्रामक पारी खेली. वहीं दूसरे उद्घाटक बल्लेबाज सन्नी सचिन तिवारी ने भी मात्र 10 गेंदों पर चार चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 27 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए मात्र 2.4 ओवर में 32 रन जोड़े. एक अन्य बल्लेबाज ए पी कुमार ने 15 रनों का योगदान दिया. रुंगटा माइंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए राहुल लकड़ा ने 11 रन देकर दो विकेट लिए जबकि आयुष पाल एवं यशस्वी गौतम को एक-एक सफलता हाथ लगी.

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी रुंगटा माइंस की टीम के दोनों उद्घाटक बल्लेबाज कुमार करण एवं अरविंद कुमार ने धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए मात्र 4 ओवर में 64 रन ठोक डाले. ऐसा लग रहा था कि टीम आसानी से यह मैच जीत जाएगी. परंतु पांचवें ओवर की पहली दो गेंदों पर गेंद दो लगातार विकेट गिरते ही मैच का मानों रुख ही बदल गया. हर्ष राणा की गेंद पर पहला विकेट अरविंद का गिरा जिसे नित्यानंद ने कैच आउट किया. उसके अगले ही गेंद पर कुमार करण रन आउट का शिकार हो गया. बाद के बल्लेबाजों ने हलांकि पूरा प्रयास किया पर धीमी बल्लेबाजी के कारण वे चार रनों के अंतर से मैच गंवा बैठे. सेरसा चक्रधरपुर की ओर से हर्ष राणा एवं अमित दास को एक-एक सफलता हाथ लगी.

आज ही अपराह्न 1:30 बजे से खेले गए दूसरे मैच में आर एस बी ट्रांसमिसन की टीम ने एकतरफा मुकाबले में मिश्रीलाल जैन ग्रुप को आठ विकेट से पराजित किया. टास हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिश्रीलाल जैन ग्रुप की टीम 19.4 ओवर में 139 रन बनाकर आल आउट हो गई. इस टीम की ओर से हिमांशु गुप्ता एवं तन्मय तंतुबाई ने 30-30 रनों का योगदान दिया. अन्य बल्लेबाजों में डेविड सागर मुंडा ने 26, अमृत कश्यप ने 21 एवं ललित बी सिंह ने 19 रन बनाए. आर एस बी की ओर से जुनैद अशरफ ने 27 रन देकर तीन विकेट हासिल किए. विवेक, चंदन मुखी एवं अजय सोनु टी को दो-दो सफलता हाथ लगी.

जीत के लिए निर्धारित बीस ओवर में 140 रनों का पीछा करने उतरी आर एस बी ट्रांसमिसन की टीम ने 15.5 ओवर में मात्र दो विकेट खोकर 143 रन ठोक डाले. दोनों उद्घाटक बल्लेबाज भानु आनंद एवं शुभम सिंह ने टीम को शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए मात्र 7.5 ओवर में 83 रन जोड़े. भानु आनंद ने चार चौकों एवं तीन छक्कों की मदद से 49 रन बनाए और मात्र एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गया. वहीं शुभम सिंह ने चार चौकों एवं दो छक्कों की सहायता से 35 रन बनाए. अन्य बल्लेबाजों में कप्तान विशाल सिंह ने 35 नाबाद एवं सौरभ चंदा ने 14 नाबाद रन बनाकर टीम को जीत दिला दी. मिश्रीलाल जैन ग्रुप की ओर से महेश दास एवं विश्वजीत सिंह को एक-एक सफलता हाथ लगी.
अंतर संस्थानिक लीग में कल प्रातः 8:00 बजे रुंगटा माइंस का मुकाबला आर एस बी ट्रांसमिसन से जबकि अपराह्न 1:00 बजे सेरसा चक्रधरपुर का मुकाबला मिश्रीलाल जैन ग्रुप से होगा.

http://पश्चिम सिंहभूम के दो खिलाड़ियों को झारखंड टीम में किया गया शामिल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version