Chaibasa:- पश्चिमी सिंहभूम जिले के चक्रधरपुर में शनिवार को हिंदूवादी युवा नेता कमल देव गिरि की बम मार कर हत्या करने के विरोध में हिन्दू संगठनों ने आज जिला बंद बुलाया है. आज अहले सुबह शहर में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए. जगह जगह चौक चौराहों पर टायर जलाकर विरोध जताते हुए बंद बुलाया.

 

 

हिन्दू संगठनों के बंद बुलाए जाने के बाद जिला मुख्यालय शहर से वाहनों की आवागमन बाधित हो गई है. जिला मुख्यालय चाईबासा शहर से खुलने वाली बसों का परिचालन ठप्प रहा. इसके साथ ही चाईबासा, जगन्नाथपुर, कराईकेला आदि जिले भर के कई जगहों पर भी बंद का असर देखा गया.

सड़क पर टायर जलाते कार्यकर्ता

शहर की सभी दुकानदारों ने भी अपने दुकानों को स्वेच्छा से अपनी अपनी दुकानों को बंद कर बंद का समर्थन किया है. बंद को लेकर अहले सुबह से ही चाईबासा शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर कार्यकर्ताओं के द्वारा सड़क पर टायर जलाए. इस क्रम में पुलिस और हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं में हल्की नोकझोंक भी हुई. उसके बाद भी कार्यकर्ता नही माने और सड़कों पर टायर जलाया. इसके साथ ही चाईबासा शहर के गली मोहल्लों में बाइक रैली निकाली और न्याय की मांग की.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version