Chaibasa:- टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी में कारगिल विजय दिवस के शुभ अवसर पर नाटक का आयोजित की गई. रंगारंग सांस्कृतिक गतिविधियों के बीच छात्रों के अभिनंदन के साथ नाटक का मंचन हुआ. डीएवी पब्लिक स्कूल नोवामुंडी के प्राचार्य पीके भुइयां ने बताया कि कारगिल दिवस के शुभ अवसर पर बच्चों को कारगिल दिवस की महत्ता और कोविड-19 की जानकारी दी गई. उन्होंने छात्रों को मोबाइल फोन का कम उपयोग करने के साथ साथ अनुशासन और कड़ी मेहनत करने की सलाह दी जो कि सफलता का एकमात्र रहस्य है. मंचित नाटक के निदेशक रंजन साहू और उनकी टीम आरसीपीपी कंप्यूटर एजुकेशन द्वारा कारगिल विजय दिवस एवं अनुशासन और कोविड-19 पर सुंदर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया. नाटक के डायरेक्टर रंजन साहू ने बताया कि नाटक कारगिल दिवस एवं अनुशासन और कोविड-19 से बचाव के ऊपर संबंधित है. नाटक के माध्यम से समाज में संदेश दिया जा रहा है कि हमें कोरोना से बचाव के लिए साबुन से अपने हाथ को 20 सेकंड तक धोने चाहिए. भीड़ भाड़ वाली जगह में मास्क लगाएं एवं दो गज की दूरी बना कर रखे, याद रहे 2 गज की दूरी फेस मास्क है जरूरी. अपने को देश कोरोना मुक्त बनाना है.

इसलिए हम सभी प्रण: ले कि आज के बाद से जिन जिन चीजों से कोरोना फैलता है उससे हम बचेंगे. हाथ नहीं मिलाएंगे, नमस्ते करें, गले नहीं मिलेंगे दूर रहेंगे. जब भी कभी बाजार निकले तो हाथ को सैनिटाइज करेंगे नाक आंख मुंह कहीं भी छूने के बाद साबुन से अपने हाथों को अच्छी से धोएंगे. जिस तरह हमने कारगिल पर विजय प्राप्त किया था. आप सभी के सहयोग से हमें कोविड-19 से भी विजय प्राप्त करनी है सच्चाई यह है कि हम बदलेंगे तो समाज बदलेगा, समाज बदलेगा तो देश बदलेगा. टाटा डीएवी पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा कारगिल दिवस के संबंध में नृत्य चित्रांकन भाषण इत्यादि प्रस्तुत किया गया.
नोवामुंडी प्राचार्य पी.के. भुइयां की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों में यू.के.चौधरी, डी.के. देव, काजल घोष, अनंत कृष्ण, जे रामा, बी सुजाता पॉल, अंजू महतो, मानस रंजन मिश्रा, पीके दास, एन.के. दास, बी पांडे, पवित्र पात्रा, सचिन सी साव, अरबिंद ठाकुर, रश्मि भट्टाचार्जी, एस पंडा, सी एम महतो और गैर शिक्षण स्टाफ संतोष गुप्ता और राम चरचित शर्मा उपस्थित थे। हालांकि इस नाटक को सफल बनाने में राज गुप्ता, नैतिक ठाकुर, अमित कुमार,विनीता हैरेंज, भूमिका सिंह, निधि कुमारी, ममता लागोरी, लक्ष्मी, सरोज तिरिया, रागिनी कुमारी, रंजीता कुमारी, ने अभिनय किया. छात्रों और अभिभावकों की उत्साहपूर्ण और पूरे दिल से भागीदारी के साथ प्रोग्राम का समापन धूमधाम और उल्लास के साथ हुआ.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version