Chaibasa:- पश्चिम सिंहभूम जिले के हाटगम्हारिया प्रखण्ड सभागार में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की ओर से प्रखंड स्तरीय पर खरीफ़ किसान गोष्ठी का आयोजन हुआ. इसमें किसानों को नियमित वर्षा ना होने के कारण फसलों के अच्छादन उत्पादन एवं उत्पादकता को लक्ष्यानुसार प्राप्त करने के लिए प्रतिकूल मौसम, वैकल्पिक और फसल प्रबंधन विषय पर विस्तार से चर्चा की गई.
गोष्ठी में धन के मुख्य परभेद राजेंद्र मसूरी एवं MTU 7029 ना लगाने और उसके विकल्प में कम अवधि के बिज जैसे अंजली ललाट, सुखा रोधी परभेड़ IR-64 एवं सहभागी परभेद को लगाने का जानकारी दिया गया. साथ ही जुलाई-अगस्त माह में रागी, मरुआ, उरद, मुंगाफली, मक्का इत्यादि लगाने की जानकारी दी गई. जिसमें प्रखंड तकनीकी प्रबंधक के द्वारा विस्तार से चर्चा की गई. साथ ही JSLPS (BPM) के द्वारा भी खेती से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई. इसके अलावा प्रखंड कृषि पदाधिकारी के द्वारा KCC, ऋण माफी, पीएम किसान को लेकर जानकारी दी गई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रखंड कृषि पदाधिकारी राज किशोर बेरा, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक – प्रदीप कुमार ठाकुर, सहायक तकनीकी प्रबंधक – अमित कुमार एवं नंदन कुमार मिश्र , जन सेवक, कृषक मित्र और किसान उपस्थित रहे.