Chaibasa :- प्रमंडलीय आयुक्त सिंहभूम “कोल्हान” प्रमंडल मनोज कुमार के द्वारा राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित पश्चिमी सिंहभूम जिला भ्रमण कार्यक्रम आगामी 23 और 24 जनवरी के मद्देनजर मुख्य कार्यक्रम स्थल टाटा कॉलेज मैदान का निरीक्षण किया गया.

आगामी 24 जनवरी को राज्य के मुख्यमंत्री का चाईबासा जिला मुख्यालय स्थित टाटा कॉलेज मैदान में चाईबासा और सिमडेगा जिले का संयुक्त समीक्षा बैठक प्रस्तावित है. उक्त के आलोक में आज प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा समुचित सुरक्षा व्यवस्था, समुचित पार्किंग की व्यवस्था, मंत्री, विधायक गण और पदाधिकारियों हेतु बैठने की व्यवस्था, हेलीपैड का निरीक्षण किया गया और जहां कमी पाई गई. वहां व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया. प्रमंडलीय आयुक्त के द्वारा सख्त रूप से निर्देश देते हुए कहा गया कि कार्यक्रम में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ करते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन सुनिश्चित करेंगे.

 

इस दौरान पश्चिम सिंहभूम जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक पश्चिम सिंहभूम आशुतोष शेखर, एसडीओ सदर चाईबासा शशिंद्र कुमार बड़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलखो, प्रभारी नजारत उपसमाहर्ता जयंत रंजन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ईशा खंडेलवाल सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version