Chaibasa:- राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय -जमशेदपुर के तत्वावधान में मंझारी प्रखंड के नीलचक्रपदा में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय प्रांगण में बोर्ड द्वारा प्रारम्भ किया गया नवीन प्रशिक्षण कार्यक्रम “1-दिवसीय एस टी टी पी ” का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री सह भाजपा नेता बड़कुँवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में किया. उन्होंने अपने सम्बोधन में ग्रामीण श्रम शक्ति के सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक विकास हेतु जागरूक होने की आवश्यकता पर विशेष बल दिया. उन्होंने चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि जागरूकता की कमी के कारण ग्रामीणों का वृहत पैमाने पर शोषण किया जाता है. ये लोग सरकारी योजनाओं से सदैव वंचित रहते हैं. आगे उन्होंने बोर्ड के भूमिका की प्रशंसा करते हुए इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम को नितांत जरूरी बताया. आगे बड़कुंवर गागराई ने प्रधानमंत्री जी का सपना को साकार करने के लिए ग्रामीण क्षेत्र में ” जल संचयन एवं इसका प्रभावी प्रबन्धन” पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया.


इस अवसर पर बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने अपने सम्बोधन में कहा कि दुनिया में बहुत तेजी से विज्ञान एवं तकनीकी में परिवर्त्तन हो रहा है. यदि हम अपने आप को विज्ञान से नहीं जोड़ेंगे तो दुनिया की दौड़ में बहुत पीछे रह जायेंगे जिससे हमारा विकास बुरी तरह प्रभावित होगा. आगे श्री गोप ने देश में हो रहे आधुनिक बदलाव जैसे डिजीटल इंडिया, ऑन लाईन कार्य पद्धति, ई-गवर्नेंस तथा करेन्सी नोट के प्रचलन को कम करने की जानकारी देते हुए कहा कि इसमें ग्रामीणों की समुचित भागीदारी आवश्यक है जो केवल शिक्षा तथा जागरूकता के बल पर ही सम्भव हो सकता है. आगे उन्होंने ई-श्रम कार्ड, प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना,सुरक्षा बीमा योजना आदि का लाभ उठाने के लिए निबन्धन करने का सुझाव दिया.

कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक पीताम्बर राउत ने किया. उन्होंने झारखण्ड सरकार का बी ओ सी कार्ड बनाने की प्रक्रिया तथा आधार संशोधन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को जरूरी जानकारी दिया. इस कार्यक्रम में 100 ग्रामीणों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रतन मुर्मू,वरिष्ठ समाजसेवी वशिष्ठ प्रधान, शिक्षक विराट प्रधान, रामचन्द्र गोप,बासुदेव महाराणा आदि का सराहनीय योगदान रहा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version