Chaibasa : सदर प्रखंड के नीमडीह पंचायत गुटूसाई में रविवार को मोहल्ले के सावित्री मालुवा ने जनहित में उपयोग के लिए अपनी निजी भूमि को ग्रामीणों के बीच दान किया. मौके पर आज सड़क के किनारे एक बोर्ड लगाया गया जिस पर मालुवा पथ रखने की घोषणा की है बोर्ड में डॉ संतोष कुमार मालुवा और स्वर्गीय कुमारी निर्मला मालुवा‌ का नाम लिखा गया.

गुटूसाई हिलटॉप में रास्ता की समस्या के करण पाइपलाइन और आने-जाने में ग्रामीणों को होती थी दिक्कत

बता दें कि गुटूसाईं हिलटॉप में विगत कई दिनों से ग्रामीण जलापूर्ति योजना, और और आने-जाने में रास्ता नहीं होने से कई तरह की परेशानियां होती थी खास तौर पर बीमार मरीजों को ले जाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था. तब पश्चात मोहल्ले के सक्रिय युवा वार्ड सदस्य अनमोल विश्वकर्मा की पहला और नीमडीह पंचायत के मुखिया सुमित्रा देवगम की आथक प्रयास से ग्रामीणों के सुविधा के लिए सड़क मिल पाई मुखिया ने कहा भूमि उपलब्ध हो गई है आचार संहिता समाप्त होने के बाद जल्द ही सड़क निर्माण के लिए स्वीकृति मिल जाएगी जिससे ग्रामीणों को काफी सहुलियत होगी। भू दाता सावित्री मालुवा के द्वारा किए गए भूमि दान से इलाके में खुशी का माहौल है.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा के सुदूर क्षेत्र में 300 से अधिक आदिवासी बच्चों को शिक्षा और पोषण देने वाली बासमती बिरूवा दिल्ली में हुई पुरस्कृत


मालुवा पथ के नामांकरण के दौरान तरुण देवगम, हरि दयाल निषाद, अमित कुमार दास संजय निषाद, मुकेश निषाद, सुमित कुमार दास, गंगेश्वरी नाग, प्रेमचंद कोंडाखेल, पूनम हेंब्रम, मिनी हेंब्रम अनीशा नाग लक्ष्मी देवी, रिंकी देवी, अनीता कोनडाकेल, लाल मुनी वोयपाई, रोशन कोनडाखेल, पानू खंडाईत, जानकी हेससा, विकास खंडाईत तुलसी पूर्ति,मनी तियु आदि लोग उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : http://चाईबासा : पंचायत मुखिया ने लिखा विद्युत आपूर्ति दुरुस्त करने के लिए विभाग को पत्र

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version