Chaibasa :- 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत मुख्य समारोह स्थल पुलिस लाइन केंद्र के प्रांगण में महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया। समारोह में प्रथम पुलिस केंद्र स्थित शहीद स्मारक पर मंत्री सहित प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, पुलिस उपमहानिरीक्षक अजय लिंडा, उपमहानिरीक्षक-सीआरपीएफ, जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल, पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के द्वारा पुष्प चक्र अर्पित कर वीर शहीदों को नमन किया गया। इसके पश्चात परेड की सलामी व परेड दल का निरीक्षण किया गया।

गणतंत्र दिवस पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के 3 पुलिस कर्मियों को मिला सम्मान, वीरता के लिए और सराहनीय सेवा के लिए मिला पुलिस पदक

समारोह में अपने संबोधन के दौरान मंत्री जोबा मांझी के द्वारा जिला अंतर्गत संचालित विकास कार्यों एवं प्राप्त उपलब्धियों से आम जनों को अवगत करवाया गया। गणतंत्र दिवस समारोह में सीआरपीएफ, जिला पुलिस बल, सहायक पुलिस बल, एनसीसी, स्कॉर्ट एंड गाइड, बैंड पार्टी के द्वारा शानदार परेड का प्रदर्शन एवं 12 विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रम आधारित झांकी प्रस्तुत की गई। समारोह में जिला अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, शिक्षक, विद्यार्थियों, कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी एवं सामाजिक कार्यकर्ता को मंत्री जोबा माझी द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

इस अवसर पर निर्णायक दल के द्वारा प्रस्तुत झांकी की समीक्षा उपरांत जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा प्रस्तुत “जमीन हमारा है-देश हमारा है” विषयक झांकी को प्रथम पुरस्कार, समाज कल्याण विभाग द्वारा प्रस्तुत “डायन प्रथा” विषयक झांकी को द्वितीय पुरस्कार तथा जेएसएलपीएस द्वारा प्रस्तुत “समूह से समृद्धि” विषयक झांकी को तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया।

 

विज्ञापन

इसके साथ ही उत्कृष्ट परेड संचालन में सीआरपीएफ प्रथम, एनसीसी- टाटा कॉलेज द्वितीय एवं स्कॉर्ट एंड गाइड तृतीय स्थान पर रहा। पुरस्कार घोषणा के क्रम में मंत्री जोबा मांझी के द्वारा जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुश्री ईशा खंडेलवाल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह एवं जेएसएलपीएस के जिला प्रबंधक संजय कुमार तथा प्लाटून के कमांडर टीम को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

http://THE NEWS 24 LIVE.COM :75 वे गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर तमाम विज्ञापनदाताओं एवं पाठकों का आभार

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version