Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला की सहियाओ ने माननीय विधायक दीपक बिरुवा से प्रोत्साहन राशि के बदले नियमित मानदेय दिलाने का आग्रह किया है. इस संबंध में सभी सहियाओ ने शुक्रवार को सरनाडीह में विधायक दीपक बिरुवा से मुलाकात की.
सहियाओ ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण मिशन के तहत सारी सहिया अपना शत प्रतिशत योगदान देती हैं. इसके अलावा टीकाकरण, पोलियो, फाइलेरिया मुक्त समेत अन्य अभियान में भागीदारी सुनिश्चित करती है. इसके बाद भी उन्हें सम्मानजनक मानदेय नहीं मिलता है. ऐसे में परिवार का भरण-पोषण करना असंभव है. सहियाओ ने विधायक जी को 18 सूत्री मांग पत्र सौंपते हुए प्रोत्साहन राशि के बदले नियमित मानदेय दिलाने का आग्रह किया.
इस बाबत विधायक दीपक बिरुवा ने सहिया बहनों की मांगों का नैतिक समर्थन करते हुए कहा कि वे उनकी मांगों को लेकर माननीय मुख्यमंत्री को पत्राचार करेंगे, साथ ही खुद भी माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर सहिया बहनों की समस्यायों को दूर कराने का पहल करेंगे. इस दौरान विधायक दीपक बिरुवा ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से फोन पर बात कर सहियाओ की समस्यायों को बताया. जिस पर मंत्री द्वारा विचार विमर्श कर उचित पहल करने का आश्वासन दिये.
प्रतिनिधिमंडल में अनिता पूर्ति, नंदी हेस्सा, मालती सिंकू, सुमित्रा लागुरी, सुनाया सिंकू, दशमती सिंकू, शुरू हेंब्रम, रेखा लागुरी, यशमती दोराइबुरु, गीता महतो, नंदनी हांसदा, सावित्री हेस्सा, कुंती हेस्सा आदि मौजूद रहीं.
मुख्य मांगे :-
प्रोत्साहन राशि के बदले फिक्स मानदेय 18000 देने, अनुकंपा का लाभ देने, वर्ष में दो बार ड्रेस या 2000 रु देने, आकस्मिक निधन पर 50 लाख का आर्थिक सहयोग देने, सहिया को राज्य कर्मी का दर्जा देने समेत अन्य मांगे शामिल हैं.