Chaibasa:- नेहरू युवा केन्द्र चाईबासा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से खादी ग्रामोद्योग भवन में 3 दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि चाईबासा विधायक दीपक बिरुवा ने दीप प्रज्वलित कर किया.

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य है, नेहरू युवा केन्द्र द्वारा आयोजित इस तरह के कार्यक्रम युवाओ को देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है. श्री बिरुवा ने कहा कि युवाओ को एक दिशा जरूरत है और उस दिशा को नेहरू युवा केन्द्र प्रदान कर रहा है. उन्होंने कहा कि आज युवाओ को एक सूत्र में बांधना अति आवश्यक है. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला बीस सूत्री कार्यान्वयन समिति सदस्य सुभाष बनर्जी और सुशील कुमार पूर्ति उपस्थित रहे. जिला युवा अधिकारी क्षितिज कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र युवाओ के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयासरत रहा है. ताकि देश की जो एक बहुत बड़ी सम्पति है. उसका इस्तेमाल देश हित मे हो सके. सुशील कुमार पूर्ति ने राष्ट्रीय निर्माण और राष्ट्रवाद के बारे में युवाओ के साथ विचार सांझा किये. भीमसेन पिंगुआ ने समाज और सामुदायिक विकास एवं शिक्षा से सम्बंधित युवाओ के साथ विचार रखे. पंकज कुमार ने युवाओ से युवा नेतृत्व एवम समाज निर्माण पर विचार रखे.

कार्यक्रम में लेखा एवं कार्यक्रम सहायक गिरजानंद रत्नाकर, जिले के विभिन्न प्रखंडों से प्रशिक्षण में भाग लेने आए 40 युवा एवं युवतियों में सुषमा डे, ऋतु कुमारी, राजेश प्रधान, दिनेश प्रधान,सुभद्रा लागुरी, निशी जेरई,गीता सोरेन, प्रधान तामसोय, गोनो आल्दा,खुशबू गगराई, दामु बोदरा, अनिता देवी, रमेश जमुदा आदि ने भाग लिया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version