Chaibasa :- आस्था का महापर्व छठ को लेकर चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा ने एसडीओ शशिंद्र बड़ाइक, नगर परिषद अध्यक्ष डोमा मिंज, कार्यपालक पदाधिकारी सत्येंद्र महतो, अंचलाधिकारी गोपी उरांव और स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ चाईबासा के सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया। छठव्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान देते हुए विधायक दीपक बिरूवा ने साफ सफाई और लाइट की व्यवस्था की जानकारी लेते हुए विशेष निर्देश भी दिए.

गुरुवार की सुबह विधायक दीपक बिरुवा सबसे पहले कुम्हार टोली स्थित दोनों छठ घाट पहुंचे. वहां विधायक ने नदी तट स्थित गंदगी को हटाते हुए एक घाट से दूसरे घाट जाने वाले रास्तों को भी तत्काल दुरुस्त करने का निर्देश दिया. कुम्हार टोली में नवनिर्मित छठ घाट की सराहना करते हुए स्थानीय युवकों को देखरेख की जिम्मेदारी देने की बात कही. विधायक दीपक बिरुवा ने नगर परिषद को घाट परिसर में भी कूड़ा दान लगाने का निर्देश दिया.

इसके बाद विधायक ने अधिकारियों के साथ गांधी टोला करणी मंदिर स्थित छठ घाट पहुंचे. यहां भी सफाई व्यवस्था और लाइट व्यवस्था, आवागमन मार्ग को देखा. इस दौरान विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि कुम्हार टोली में नवनिर्मित छठ घाट की तरह गांधी टोला के छठ घाट को पक्कीकरण कराने की बात कही.

इसके बाद विधायक दीपक बिरुवा अधिकारियों के साथ कुजू नदी घाट जाकर व्यवस्था की जानकारी ली. एसडीओ शशिन्द्र बड़ाईक ने बताया कि नदी की गहराई को देखते हुए गोताखोर की तैनाती और डेंजरस जोन में बैरिकेडिंग कराने की जानकारी दी, ताकि किसी तरह की अनहोनी न हो.

निरीक्षण के दौरान सिटी मैनेजर ज्योति पुंज, सुनील यादव, राजू ठाकुर, राहुल तिवारी, हृदय शंकर बिरुवा, कुंदन प्रजापति, एनामुल हक, मो फिरोज, संचु तिर्की, सुबीर लकड़ा, संजय लकड़ा आदि मौजूद रहे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version