Chaibasa :-  सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ‘क्रिएटिव सोशियो साइंटिफिक एक्सपो 2022’ का उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा ने उद्घाटन किया. इस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में स्कूली जीवन में ही बच्चों को भविष्य के लिए तैयार करना है. उन्होंने कहा कि जीवन के असली जंग की शुरुआत कॉलेज जीवन के बाद होती है. हम बैकबेंचर्स को भी अनदेखा ना करें, उनमें भी काफी प्रतिभा होती है.

 

प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने कहा कि बच्चों की असीम क्षमता का आकलन एक या दो दिनों की प्रदर्शनी में नहीं किया जा सकता है. स्वागत भाषण देते हुए शिक्षक एस बी सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया. इस अवसर पर छात्रा अर्पिता राज व अनुष्का कच्छप ने भी अपने विचार व्यक्त किए. शिक्षक ओ सी दास व सीमा चौधरी के निर्देशन में कनीय कक्षा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत ‘विज्ञान गीत’ व ‘नृत्य’ ने सबका मन मोह लिया.

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अभिषेक दोदराजका, विक्रम खिरवाल, करपग माला प्रिंसिपल जेएनवी बिस्टुमपुर व वरिष्ठ अधिवक्ता एन पी साव उपस्थित थे। निर्णायक मंडली के सदस्यों में जे करपग माला, डॉक्टर हरिशंकर मणि त्रिपाठी, डॉ संजय कुमार गोराई, डॉ शोभित रंजन ,डॉ राजेश प्रमाणिक, विश्वजीत दत्ता, विश्वजीत कुमार सतपथी, विश्वनाथ लकड़ा व उत्तम कुमार घोष उपस्थित थे. एक्सपो 2022 में कुल 10 विषयों पर बच्चों ने अपने प्रदर्श प्रस्तुत किए.

इस प्रदर्शनी में अभिभावक व बच्चे रविवार को भी आ सकते हैं. इस अवसर पर छात्रा अर्पिता राज व अनुष्का कच्छप ने भी अपने विचार व्यक्त किए. शिक्षक ओ सी दास व सीमा चौधरी के निर्देशन में कनीय कक्षा की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत’ विज्ञान गीत’ व ‘नृत्य’ ने सबका मन मोह लिया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य अभिषेक दोदराजका, विक्रम खिरवाल, करपग माला प्रिंसिपल जेएनवी बिस्टुमपुर व वरिष्ठ अधिवक्ता एन पी साव उपस्थित थे. एक्सपो 2022 में कुल 10 विषयों पर बच्चों ने अपने प्रदर्श प्रस्तुत किए.

इस अवसर पर अन्य अतिथियों में तृषाणु राय, जितेंद्र नाथ ओझा, चंद्रशेखर दास, संतोष सिन्हा, रंजीत यादव, मुकेश कुमार, राकेश कुमार सिंह, मुरारीलाल वैद्य, सुशील मुंधडा, रमेश दत्तानी तथा भारी संख्या में अभिभावक गण व प्रतिभागी उपस्थित थे.

 

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version