Chaibasa: – विद्युत से संबंधित जनता को हो रही समस्या से निजात दिलाने के लिए सांसद गीता कोड़ा जमशेदपुर में विद्युत विभाग के जीएम से मिलकर मांग पत्र सौंपा. बैठक में अधीक्षक अभियंता विद्युत विभाग, सहित क्षेत्र में कार्यरत प्राइवेट कंपनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद थे.

सांसद गीता कोड़ा ने मुख्य रूप से झारखंड संपूर्ण बिजली अवच्छादन योजना के अंतर्गत पश्चिमी सिंहभूम जिले के सभी छूटे हुए राजस्व ग्राम के टोला- मोहल्ला एवं वन्य ग्राम को विद्युत से आच्छादित करने की मांग रखी. साथ ही वैसे सभी ट्रांसफार्मर 16 केवीए 10 केवीए 25 केवीए 63 केवीए एवं हंड्रेड केवीए के ट्रांसफार्मर जो जल गए हैं उसे तत्काल बदली कर उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से बहाल की जाए. कई विद्युत उपभोक्ताओं के बिजली बिल के गड़बड़ी या मीटर नहीं लगने एवं मीटर जले हुए रहने के बावजूद बिल विभाग के द्वारा दिया जाना का भी मामला सांसद के द्वारा उठाया गया.

कई गांव में खासकर 10 केवीए एवं 16 केवीए के ट्रांसफार्मर जले होने के बावजूद उपभोक्ताओं बिल आ रहा है. उसका तत्काल समायोजन करने की मांग रखी. विद्युत विभाग के जीएम महोदय ने आश्वस्त किया कि दिसंबर माह तक सभी जले हुए मीटर बदल दिए जाएंगे साथ में ही जिन घरों में मीटर नहीं लगा है. उसमें भी मीटर लगा दिया जाएगा. जहां कहीं भी ट्रांसफार्मर जले होने की सूचना हो वहां का विद्युत बिल नहीं लिया जाएगा. अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे सूचित करने पर विद्युत बिल माफ कर दिया जाएगा.

कई स्थानों के जर्जर पोल खंभा को भी बदली करने की मांग 
अंडरग्राउंड वायरिंग और केबलिंग का कार्य अधूरा है उसे भी पूर्ण करने का आश्वासन विद्युत विभाग के जीएम के द्वारा दिया गया.
अभिलंब शिक्षण संस्थान स्वास्थ्य केंद्र आंगनबाड़ी केंद्र एवं पंचायत भवन को विद्युतीकरण से जोड़ने की मांग पर शीघ्र विद्युतीकरण करवाने का विद्युत विभाग के द्वारा आश्वासन दिया गया.
नोआमुंडी एवं हाटगम्हरिया विद्युत प्रमंडल में जले ट्रांसफार्मर को रिपेयरिंग करने की वर्कशॉप स्थापित करने की मांग पर भी विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया कि सभी जिला मुख्यालय में वर्कशॉप है पर वर्कशॉप स्थापना करने की दिशा में पहल की जा सकती है. ग्रामीण क्षेत्रों में समय पर बिजली बिल उपलब्ध कराने एवं बकाया बिल रहने पर पूर्व में सूचित कर विद्युत विच्छेद किए जाने की भी मांग रखी गई.

सांसद ने कहा कि चाईबासा शहर में पेयजल व्यवस्था को सुचारू एवं निर्बाध रूप से चलाए जाने के लिए विद्युत विभाग पीएचडी फीडर को अलग से सर्विस लाइन उपलब्ध कराएं ताकि आंधी पानी में भी पेयजल आपूर्ति बाधित ना हो. बैठक में विद्युत विभाग वरीय पदाधिकारी एवं जीएम के द्वारा सांसद को आश्वस्त किया गया कि जनहित से संबंधित विद्युत आपूर्ति की दिशा में सकारात्मक पहल की जाएगी और लोगों को समस्या से निजात दिलाया जाएगा.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version