Sonua (सोनुवा) : सिंहभूम की सांसद जोबा माझी ने शनिवार को सोनुवा प्रखंड के बेगुना गांव में बने एक हजार मीट्रिक टन क्षमता वाले सरकारी अनाज गोदाम भवन का उदघाटन किया. अनाज गोदाम का निर्माण खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के मद से भवन प्रमंडल विभाग चाईबासा द्वारा करीब एक करोड़ 18 लाख रुपए की लागत से कराया गया है.

इसे भी पढ़ें : सांसद जोबा माझी मिली डीआरएम से, दुकानदारों के पुनर्वास के लिए की बात

उदघाटन करती सांसद

गोदाम उदघाटन के पश्चात सांसद जोबा माझी ने गोदाम भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान भवन में पड़े दरार व पानी निकासी की सही व्यवस्था नहीं होने की स्थिति देख नाराजगी जाहिर की. बेगुना में गोदाम भवन चालू होने पर सोनुवा में पीडीएस तहत वितरण किये जाने वाले अनाज के रख-रखाव में सुविधा होगी. सोनुवा प्रखंड कार्यालय स्थित पुराने गोदाम पर बोझ कम होगा. इस दौरान सांसद ने गोदाम परिसर के चारदीवारी निर्माण जल्द करने के लिए प्रयास करने की बात कही. जिससे गोदाम में अनाज सुरक्षित रह पाये.

मौके बीडीओ सोमनाथ उरांव, सीओ अनुज टेटे, जिप सदस्य सुहागी मुर्मू, जगदीश नायक, आसनतलिया पंचायत की मुखिया सुप्रिया बोदरा, पूर्व प्रखंड प्रमुख उमेश माझी, सहायक गोदाम प्रबंधक विजय विश्वकर्मा, किशोर दास, दीपक माझी, भीम माझी समेत विभाग के अधिकारी व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : http://मोदी सरकार को आदिवासियों की जमीन लूटने नहीं देंगे : जोबा माझी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version