Chaibasa:- सदर प्रखंड के तिरिलबुट्टा गांव में त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधियों, मानकी मुंडाओं बुद्धिजीवियों और ग्रामीणों के साथ एक बैठक किया गया. जिसमें चाईबासा से टाटा मुख्य सड़क के बाईपास से आयता तक नो एंट्री के कारण ट्रकों के खड़े वाहनों से हो रही समस्याओं के सम्बंध में विचार विमर्श किया गया.
लालमुनी पुरती जिला परिषद सदस्य ने कहा कि आसपास के कई ग्रामीणों को व्यापारिक, मज़दूरी, नौकरी, शैक्षणिक के उद्देश्य से जाने में काफी परेशानी हो रही है. और इस संबंध में प्रशासन को लिखित में दिया जाएगा.
मुखिया विजय देवगम ने कहा कि टाटा जाने वाली मुख्य सड़क पर रोजाना दोनों तरफ ट्रकों का जाम लगा रहता है. स्कूल के बच्चे देरी से स्कूल पहुंच रहे हैं. मोटर साइकिल, पैदल यात्रियों, दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं. मुंडा लखिन्द्र देवगम ने कहा चाईबासा टाटा रोड अत्यंत व्यस्त रोड हो गया है. मालवाहक वाहनों के खड़ा होने से प्रतिदिन आमजनों की परेशानी बढ़ गयी है. मुंडा सुरेश बिरुली ने कहा रोज दिन लगभग 5-7 किलोमीटर तक सैकड़ों ट्रक खड़े किए जाते हैं लोगों को चलने के लिये जगह ही नहीं मिल पाता है. मुंडा सिडियू पुरती ने कहा कभी सड़क के दोनों ओर दो लाइन बनाकर तो कहीं सड़क के दाहिने-बांयी ओर 2-3 लाइने में ट्रक खड़े की किये जाते हैं. मुंडा ठाकुर सिंह पुरती ने कहा कि प्रशासन को नो एंट्री के समय वाहनों को चाईबासा से 5-6 किलोमीटर दूर खड़ा करने या फिर वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था पर विचार करना चाहिए. बुद्धिजीवी विजेंद्र ने कहा आने जाने के लिये थोड़ा सा ही पार करने के लिये जगह मिलता है इसलिये आए दिन दुर्घटना होती रहती है.
मौके पर मुंडा कामेंद्र देवगम, अर्धन कुदादा, वार्ड सदस्य आमोस पाडेय, चुम्बरू देवगम, विजय हेम्ब्रम, लखिन्द्र देवगम, रुईबारी पुरती, तुराम कुदादा, संजय कुदादा, मनोज कुदादा, नीरेंद्र देवगम, नायकी देवगम, पोरेस पाडेय, सिंगा पुरती, सुजीत कलुण्डिया और महिला पुरूष उपस्थित हुए.