Chaibasa:- चाईबासा के नगरपालिका क्षेत्र में अवस्थित आदर्श नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय को शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए ओवर आल कैटेगरी में राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार से नवाजा गया। पश्चिमी सिंहभूम के ही कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालय नोवामुंडी को ओवर आल कैटेगरी में तथा आदर्श मध्य विद्यालय बड़ाजामदा को व्यवहार परिवर्तन की सब कैटेगरी में राज्य स्तरीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है।

मालूम हो कि राज्य के लगभग 44000 सरकारी, अर्ध सरकारी, सहायताप्राप्त, अल्पसंख्यक एवं निजी विद्यालयों में कुल 20 विद्यालयों का चयन ओवर आल कैटेगरी में जबकि 6 विद्यालयों का चयन सब विभिन्न कैटेगरी में राज्य स्तरीय स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार के लिए हुआ है। जिसकी अनुशंसा राज्य द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए की गई है। इन 26 नामित विद्यालयों में सबसे आधिक 3 विद्यालय पश्चिमी सिंहभूम के हैं जो जिले के लिए गर्व की बात है। राजधानी राँची के धुर्वा स्थित एम० डी० आई० भवन में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सभागार में राज्य के शिक्षा मंत्री श्री जगन्नाथ महतो ने सभी चयनित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं बाल संसद के प्रतिनिधि को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राजेश शर्मा, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सुनील कुमार, सरकार के संयुक्त सचिव कुमुद सहाय, जे सी ई आर टी के उपनिदेशक प्रदीप कुमार चौबे उपस्थित थे। पुरस्कार ग्रहण करने वाले नगरपालिका बंगला मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक असीम कुमार सिंह ने बताया कि इस सम्मान ने विद्यालय को एक नई पहचान दी है और इसका सारा श्रेय विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों को जाता है। उन्होनें विशेष रूप से जिले के उपायुक्त एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी का आभार व्यक्त किया जिनके सहयोग से विद्यालय आज इस मुकाम तक पहूँचा है। विद्यालय के स्वच्छता की नोडल शिक्षिका अलका किरण एवं बाल संसद की स्वच्छता मंत्री तनिषा कोड़ा ने आशा व्यक्त की कि जिस उम्मीद के साथ राज्य सरकार ने यह पुरस्कार दिया है उस पर विद्यालय परिवार आगे भी खरा उतरने की पूरी कोशिश करेगा।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version