Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम पुलिस बल ने टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत रेंगड़ा में पुलिस कैंप स्थापित होने के कारण भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के सदस्यों ने पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 8 केन बम बरामद करने में सफलता मिली है. बरामद केन बम को उसी स्थान पर नष्ट कर दिया गया.

 

चाईबासा पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर को जानकारी मिली कि टोन्टो थानान्तर्गत नए स्थापित किए गए रेंगड़ा पुलिस कैम्प के कार्यशील हो जाने के कारण माओवादियों ने सुरक्षा बल को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से कुछ जगह पर बारूदी सुरंग लगाया है. इस सूचना के बाद रेंगड़ा कैम्प से चाईबासा जिला बल, कोबरा 209 वाहिनी, झारखण्ड जगुआर और सीआरपीएफ -174 वाहिनी की संयुक्त बल के सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान रेंगड़ा से उत्तर-पश्चिम दिशा में पहाड़ी की तलहटी के पास माओवादियों के द्वारा सीरिज में लगाई गई बारूदी सुरंग मिली. जमीन में लगाकर रखे गए बारूदी सुरंग को सुरक्षा बलों की बम निरोधी दस्ते द्वारा नष्ट कर दिया गया. इसमें 08 केन IED बरामद हुए हैं, जिनमें प्रत्येक का वजन लगभग 1.5 किलो से 02 किलो था. जो मौके पर नष्ट कर दिया गया. संयुक्त बल द्वारा क्षेत्र में अभियान जारी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version