चाईबासा :  पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध बालू का कारोबार पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है. प्रशासन ने भी जिले में कड़ाई कर रखी है जिस कारण क्षेत्र में बालू की कमी है और कई कार्य बंद पड़ गए हैं. कुछ बालू माफिया गुदड़ी से ट्रैक्टर के द्वारा अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं. बीती रात गुदड़ी स्थित नदी से अवैध बालू का उठाने गए 3 ट्रैक्टरों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. घटना रात 11 बजे की बताई जा रही है.

बता दे कि पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध बालू का कारोबार बंद है, परंतु गुदड़ी से अवैध बालू का उठाव जारी है. जिस कारण प्रतिदिन की तरह बालू की उठाव करने गुदड़ी स्थित नदी गए तीनों ट्रैक्टर को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. नक्सलियों ने ट्रैक्टर चालकों को मारपीट कर भगा दिया. जानकारी अनुसार नक्सलियों ने इस दौरान हवाई फायरिंग भी की. नक्सलियों के द्वारा आग के हवाले किए गए ट्रैक्टर चक्रधरपुर, सोनुआ और लोटा पहाड़ के बताए जा रहे हैं.

पुलिस कर रही जांच:- पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गुदरी में बालू लाने गये ट्रैक्टरों को पीएलएफआई नक्सलियों ने जलाया है. इसका सूचना मिली है, पुलिस जांच कर रही है.

पश्चिमी सिंहभूम जिला में अवैध बालू का कारोबार पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है, लेकिन गोइलकेरा और चाईबासा से बालू नहीं आने के कारण कुछ बालू माफिया गुदड़ी से ट्रैक्टर के द्वारा अवैध बालू का कारोबार कर रहे हैं. जानकार बताते हैं कि बालू का अवैध कारोबार चक्रधरपुर के बालू माफिया लोकल पुलिस के सहयोग पिछले कई दिनों से कर रहे थे. जानकार बताते हैं कि गुदरी से रोजाना रात में ट्रैक्टर से बालू लादकर सिलफौडी गांव लाया जाता था. यहां से इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता था.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version