Chaibasa :- झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले के खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत हॉर्टिकल्चर कॉलेज के 2 छात्रों को डूबे लगभग 36 घंटे से अधिक समय बीतने के बाद NDRF की टीम ने एक छात्र राजन कुमार सिंह का शव बरामद कर लिया है. शव बरामद करने के बाद उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
बता दें कि रविवार की सुबह संजय नदी में बह गए थे, दोनो छात्रों की खोज की जा रही है मगर अभी तक दोनों का कुछ पता नहीं चल पाया था. बहे छात्रों को ग्रामीण गोताखोरों की मदद से दोनों छात्रों को ढूंढने का प्रयास किया गया था मगर उनके बारे में कुछ पता नहीं चल पाया था. जिसके बाद पुलिस ने एनडीआरएफ की टीम को मदद के लिए बुलाया. सोमवार की सुबह से ही NDRF की टीम नदी में खोजबीन शुरू की. लेकिन घंटो तलाश करने के बाद भी उनका कुछ पता नहीं चल सका था. दोनो छात्रों के परिजन भी दिन भर नदी के किनारे इस आश में बैठे रहे कि दोनो को खोज निकाला जाएगा.

पूजा की तैयारी करते ग्रामीण

इसके साथ ही गांव के ग्रामीणों ने भी काफी प्रयास किया परंतु कुछ भी पता नही चला. बाद में ग्रामीणों ने अपने रीतिरिवाजों के अनुसार पूजा किया उसके बाद ही राजन कुमार सिंह का शव NDRF की टीम ने शाम को बरामद कर लिया. ग्रामीणों की माने तो ये उनकी पूजा का असर था जो शव बरामद किया गया. हालांकि thenews24live.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.

शव बरामद होने के बाद से राजन कुमार सिंह के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को कब्जे लेकर चाईबासा सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सोमवार को काफी अंधेरा होने के कारण NDRF की टीम दूसरे छात्र को नही खोज सकी. मंगलवार को दूसरे छात्र सचिन किस्कू की तलाश NDRF की टीम करेगी.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version