आदित्यपुर:  सामाजिक संस्था नेवर डाईंग वेलफेयर फाउंडेशन के तत्वाधान में रविवार को आदित्यपुर अन्नपूर्णा सामुदायिक हॉल में रक्तदान ,नेत्र जांच, मुफ्त स्वास्थ्य चिकित्सा कैंप ,व बच्चों के लिए चित्रांकन प्रतियोगिता का एक साथ आयोजन किया गया.
सामाजिक संस्था नेवर डाईंग वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक अभय सतपति, संचालिका सीमा सतपति की देखरेख में संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें सामाजिक संस्था आसमा इंडिया, अस्तित्व और प्रतीक संघर्ष फाउंडेशन का भी विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी, विशिष्ट अतिथि के रूप में मीलू सरदार, सरायकेला के राजा आदित्य प्रताप सिंह देव शामिल हुए. शिविर का लाभ बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने उठाया. जहां 100 से भी अधिक लोगों के नेत्र जांच करते हुए उन्हें चिकित्सकीय परामर्श दिया गया.वही आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में 180 से भी अधिक स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के अंत में जरूरतमंदों के बीच कंबल और भोजन वितरण का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थापक अभय  सतपति के अलावा संजय सतपति, उदय सतपति, सीमा सतपति, जोली पति सतपति, मीरा तिवारी, सुनीता मिश्रा, सामाजिक कार्यकर्ता अरुण आचार्य, अनिल ,अभिषेक सारंगी, मुन्ना दुबे आदि का विशेष योगदान रहा.
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version