Chaibasa: ट्राइबल इंडियन चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (टिक्की) के द्वारा आत्मा भवन, चाईबासा में टिक्की की पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर का नई कमेटी का गठन किया गया है. कार्यक्रम में मुख्य रूप से टिक्की-इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की मुख्य अतिथि रूपनारायण खालको एवं टिक्की-पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल तामसोए एवं पर्यवेक्षक रामचंद्र बास्के के अलावा काफी संख्या में आदिवासी उद्यमीगण शामिल हुए.

 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के पूर्व अध्यक्ष छोटेलाल तामसोय ने बताया कि उनका कार्यकाल काफी चुनौती भरा रहा उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज में को उद्योग एवं व्यापार के क्षेत्र में लाना चुनौती भरा कार्य है पर असंभव नहीं है. आज समय तेजी से बदला है और हमारे पास उद्योग व्यापार अपनाने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है आदिवासी समुदाय को हर हाल में व्यापार के क्षेत्र में आना होगा. तामसोय ने अपने कार्यकाल के खट्टी मीठी यादों को बयां किया और नई कमेटी को पूरी सहयोग करने का वादा भी किया. उन्होंने कहा कि जो काम मेरे द्वारा अधूरा रह गया है वह काम नई कमेटी के साथ मिलकर पूरा करेंगे.

राष्ट्रीय महासचिव बसंत तिर्की ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम क्षेत्र माइंस एवं फॉरेस्ट के लिए विख्यात है और इन दोनों क्षेत्रों में आदिवासी समुदाय के लिए व्यापार की अपार संभावनाएं है. चाहे माइनिंग में सर्विस क्षेत्र हो या फिर वनो उत्पाद दोनों में बेहतर विकल्प है वर्तमान में भारत सरकार के द्वारा घोषित सूक्ष्म फूड प्रसंस्करण योजना भी कारगार हो सकता है. उन्होंने कहा कि हमारी भाषा – संस्कृति तभी बचेगी जब हम लोग बचेंगे और हम लोग तभी बचेंगे जब हमारे समुदाय में आर्थिक संपन्नता आएगी. नौकरी की संख्या दिनों दिन कम होती जा रही है. ऐसे में हमारे समुदाय को नौकरी लेने वाले के बजाय, नौकरी देने वाले बनाने होंगे. आज भारत सरकार और राज्य सरकार दोनों ही के पास आदिवासी उद्यमिता संबंधित कई योजनाएं संचालित है. हमें उन योजनाओं को हमारे आदिवासी युवाओं तक पहुंचाना होगा. इसके लिए ट्राईबल चेंबर आदिवासी समुदाय को उद्योग- व्यापार के क्षेत्र में लाने के लिए वचनबद्ध है. आज ट्राईबल चेंबर बहुत ही तेजी से पूरे भारतवर्ष में फैला है और तकरीबन 15 राज्यों में काम कर रही है. चुनाव पर्यवेक्षक रामचंद्र बासके ने टिक्की – पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर की नई कमेटी की घोषणा की.

अध्यक्ष – अनिल कुमार हेंब्रोम
उपाध्यक्ष- हरीश कुंकल
सचिव – अनमोल पिंगवा
सहायक सचिव – रिमिल पांड्या
सहायक सचिव- प्रियतम पूर्ती
कोषाध्यक्ष – महेंद्र लागूरी
सह कोषाध्यक्ष – रामेशवर बिरुआ

वहीं, कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मनीष अलडा, राजेन्द्र कुमार सूंडी ,सूर्या जामुदा, भारत बिरूवा, संतोष सवैया, मोहन सिंह देवगम, कुंदन बिरूली, साधु हो, कृष्णा दिग्गी, जगदीश बारी, मनजीत कोड़ा, रूपनारायण गोडसोरा, मनजीत हांसदा, बेला जेराई, देवन कालूडिया, झूमां गागराई, सौरभ बिरूवा, रोशनी बिरूली, सुषमा बोदरा, नारायण देवगम, भगवान देवगन,टी०बी० राधेश्याम दोराई, सुनीता बांनरा, समीर देवगम,जयपाल पूर्ती, निर्मल सिंकू इत्यादि मनोनीत किया गया. सभी ने टिक्की- पश्चिमी सिंहभूम चैप्टर के नए अध्यक्ष अनिल कुमार हेंब्रम के साथ नई कमेटी को बधाइयां दी. वहीं, अध्यक्ष अनिल कुमार हेंब्रम ने अपनी आगामी योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि पश्चिमी सिंहभूम जिले के प्रत्येक प्रखंडों में कमेटी का गठन कर युवाओं को उद्योग व्यापार से जोड़ा जाएगा एवं सभी का व्यापार संबंधित का कागजात नि: शुल्क उपलब्ध कराएगी. सभी प्रशिक्षण नि: शुल्क दी जाएगी एवं केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओं से उनको लाभान्वित कराया जाएगा. समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रत्येक प्रखंडों में कैंप लगाकर उनका लाइसेंस नि: शुल्क बनाया जाएगा l

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version