Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम चाईबासा खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत, खूंटपानी प्रखंड प्रमुख के खिलाफ उप प्रमुख ने लाया था अविश्वास प्रस्ताव, उप प्रमुख सरिता दोंगों ने योजनाओं की जानकारी नही देने का आरोप लगाया था.

इसे भी पढ़ें :- “ आदिवासी बचाओ महारैली” को लेकर खूंटपानी प्रखंड के गांव में हुआ बैठक

प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने आरोप को बेबुनियाद बताया, गलत आरोप लगा के कुर्सी से प्रखंड प्रमुख को गिराने का प्रयास किया गया. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के समर्थकों पंचायत समिति सदस्यों को हजार रूपयों तक का ऑफर दिया गया. कुछ पंचायत समिति सदस्यों को धोखे से हस्ताक्षर भी कराया गया. प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा का क्षेत्र में निरंतर लोगों को मदद करना, रोड एक्सीडेंट में लोगों को अस्पताल तक पहुंचना, शिक्षा, स्वस्थ, नशापान लोगों को जागरूक करना हमेशा क्षेत्र में रहना कुछ राजनीतिक दलों को रास नहीं आया.

प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने अपने पंचायत समिति सदस्यों के साथ अपने बचाओ पक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी सदर चाईबासा को एक आवेदन सौंपा. इसके साथ ही जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त कार्यालय पश्चिम सिंहभूम चाईबासा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन पत्र सौंपा गया. जिसमे अविश्वास प्रस्ताव के विरुद्ध अपने पक्ष में समर्थन प्रस्तुत किया. झारखंड पंचायत निर्वाचन नियमावली – 2001 के अनुसार एक साल नही होने पर अविश्वास प्रस्ताव नही लाया जा सकता है. एक साल पहले अगर कोई अविश्वास प्रस्ताव लाता है तो उस आवेदन को एक साल के लिये निरस्त किया जाता है और अगले एक साल तक अविश्वास प्रस्ताव नही लाया जा सकता है.

प्रखंड प्रमुख के समर्थन में प्रखंड में 13 पंचायत समिति सदस्यों में कुल 6 प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के पक्ष में प्रखंड प्रमुख को मिला कर कुल बहुमत 7 पंचायत समिति सदस्या, बाडा गुंटिया पंचायत समिति सदस्य बेरेन्द्र हेम्ब्राम, लोहरदा पंचायत समिति सदस्य रीना होनहागा, दोपाई पंचायत समिति सदस्य मधु तियू, भोया पंचायत समिति सदस्या बमेया चोडा, भोया पंचायत समिति सदस्या राजश्री मेलगंडी, बाडा चिरु पंचायत समिति सदस्या समुली कुई आदि ने प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा के समर्थन में सभी पंचायत समितियों सदस्यों ने 5 साल तक प्रखंड के विकास और क्षेत्र की जनताओं का सेवा करने का संकल्प लिया.

http://जगन्नाथपुर में तीन दिवसीय अखंड हरि कीर्तन आज संपन्न, लोगों का उमड़ा हुजूम

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version