चाईबासा:- मगदा गौड़ समाज की ईष्ट देवी माँ सम्बलेश्वरी का वार्षिक पूजा महोत्सव नोवामुंडी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम-हातनाबेडा में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कोल्हान प्रमंडल,ओडिशा तथा सम्बलपुर से आए गौड़ समाज के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया।
पूजा महोत्सव में पूर्व मंत्री बड़कुंवर गागराई मुख्य अतिथि के रूप में पूजा समिति की ओर से मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। उन्होंने माँ सम्बलेश्वरी का दर्शन किया और विधिवत पूजन कर कोल्हान क्षेत्र के लोगों के उज्जवल भविष्य एवं सुख-शान्ति के लिए प्रार्थना किया। बड़कुंवर गागराई का स्वागत राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने पुष्पगुच्छ देकर किया। इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष गणेश चन्द्र गोप ने गागराई को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर गागराई ने मगदा गौड़ समाज के लोगों को सम्बोधित करते हुए पूजा का बधाई देते हुए कहा कि हो समाज व गौड़ समाज का कोल्हान में आदि-अनादि काल से अन्यान्योश्रय सम्बन्ध है। आगे उन्होंने गौड़ समाज के सामाजिक एवं आर्थिक स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि गरीबी और अशिक्षा के कारण गौड़ समाज के लोगों का प्रगति नहीं हो पा रहा है। उन्होंने लोगों से शिक्षा की आवश्यकता है इस पर विशेष ध्यान देने का आव्हान किया। आगे श्री गागराई ने घोषणा करते हुए कहा कि अगले वर्ष अपनी ओर से गौड़ समाज के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को अपनी ओर से प्रमाण-पत्र और प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित करेंगे। ताकि शिक्षा के प्रति लोगों का नज़रिया बदल सके। उपस्थित लोगों ने उनके इस विचार का जोरदार ढंग से स्वागत करते हुए प्रशंसा किया। इस अवसर पर पूजा समिति के महासचिव रामचन्द्र गोप, नोआमुंडी से जिला परिषद के सदस्य शम्भू हाज़रा, महेन्द्र प्रसाद गोप, जगदीश नायक,पीताम्बर राउत, दुनिया कुम्हार, पूर्व मुखिया बुधराम हेम्ब्रम, गुलशन पाठ पिंगुआ, ब्रज किशोर कुणाल, गोविन्द चन्द्र गोप आदि उपस्थित थे।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version