चाईबासा : मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पुरती बहुल गांव करलाजुड़ी के सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी पर अब ग्रामसभा ने प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही चेतावनी भी दी है कि इस प्रतिबंध का उल्लंघन होने पर दोषी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया जायेगा. साथ ही ग्रामसभा भी सख्त कार्रवाई करेगी। करलाजुड़ी के ग्राम मुंडा गोविंद पुरती ने बताया कि यह प्रतिबंध सार्वजनिक जगहों पर लागू रहेगा.

इसे भी पढ़ें : चाईबासा : मतकमहातु ग्रामसभा में 16 गांवों के 26 उदीयमान खिलाड़ी हुए सम्मानित

गांव के आँगनबाड़ी केंद्र, पंचायत भवन, स्कूल प्रांगण, सामुदायिक भवन, पुल-पुलिया आदि जगहों पर गांजे की नशाखोरी, जुआ, ताश-पत्ती, अड्डेबाजी समेत अन्य प्रकार की नशाखोरी पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा. यह कदम गांव तथा इसके आसपास शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये उठाया गया है. ज्ञात हो कि इसके अलावे शहर से सटे गांव मतकमहातु, गुटूसाई, कमरहातु, बरकुंडिया, तांबो, लुपुंगुटू, सालीहातु (एयरपोर्ट) आदि जगहों पर भी वहां की ग्रामसभा ने नशाखोरी पर प्रतिबंध लगा रखा है. हालांकि इसके बावजूद नशाखोरी की खबरें सामने आ ही रही हैं. बावजूद उद्दंड नशाखोर अपनी करतूतों से बाज नहीं आ रहे हैं. एक जगह प्रतिबंध लगता है तो वे दूसरी जगह अड्डा बना लेते हैं. लेकिन उनकी कारस्तानी रुकती नहीं है.

इसे भी पढ़ें : http://ग्रामसभा की अवमानना एवं दिऊरियों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करना ग्रामीण को पड़ा भारी

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version