Chaibasa :- आप अपने गांव का विकास किस तरह चाहते हैं, यह जिम्मेदारी झारखंड सरकार ने आप लोगों के ऊपर रखी है. इसी कारण से सभी पंचायत गांव में विशेष ग्रामसभा आयोजित किया जा रहा है. यह बातें मंझारी प्रखंड के भरभरिया में आयोजित आपके विकास आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मझगांव विधानसभा के विधायक निरल पूर्ति ने कहा.

उन्होंने कहा कि अब कोई पदाधिकारी एसी में बैठ कर आपके गांव के विकास का योजना तैयार नहीं करेगा. गांव का विकास गांव में रहने वाले लोग किस प्रकार चाहते हैं इसके लिए वही योजना बना कर देंगे. जिस पर काम करना अधिकारियों की जिम्मेदारी है. झारखंड मुक्ति मोर्चा की सरकार आम आदमी की सरकार है, यही कारण है कि अब आम आदमी अधिकारियों के कार्यालय का चक्कर नहीं काटेंगे. जबकि अधिकारियों को पंचायत में जाकर लोगों की समस्या सुनना और उसका निदान करना पड़ेगा. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में प्रखंड पदाधिकारी के साथ जिला के एक वरीय पदाधिकारी भी सभी शिविर में शामिल हो रहे हैं. जिनके द्वारा आपके समस्या का समाधान ऑन द स्पॉट किया जा रहा है. अगर वहां समाधान नहीं हुआ तो 30 दिन के अंदर आपके समस्या का समाधान कर आपको रिपोर्ट अधिकारियों के द्वारा दिया जाएगा. इसलिए सभी लोगों से अपील है कि आपके क्षेत्र में लगने वाले शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर अपने हक का लाभ जरूर लें. विधायक ने कहा कि पिछले साल आयोजित आपके द्वार आपके सरकार कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा था. इसी को देखते हुए इस बार भी यह दो चरणों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिसमें आप अपने समस्या को रख सकते हैं. कई सरकार की महत्वपूर्ण योजना है जिसका लाभ तत्काल ही आप लोगों को मिलेगा। इस पर कोई भी बिचोलिया कोई हावी नहीं है. अधिकारी ना–नूकार नहीं कर सकता. झारखंड सरकार छात्रों की समस्या को देखते हुए स्कूल में ही जाति प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया। जिससे गरीब पिछड़ा वर्ग के छात्रों को समय पर छात्रवृत्ति मिल जाए और उनकी पढ़ाई में कोई बाधा उत्पन्न ना हो. यह जन जन की सरकार है जो अंतिम पायदान में रहने वाले लोगों को भी ढूंढ कर उनको लाभ दे रही है. अक्सर गांव में जाने पर सुनने मिलता था कि बुजुर्गों को वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा, गरीबों का लाल कार्ड नहीं बना है, मनरेगा मजदूर कार्ड नहीं बना. अब यह सभी समस्या एक मंच पर खत्म किया जा रहा है। आप आए आवेदन करें और लाभ ले जाएं. इसके अलावा विधायक ने तांतनगर में आयोजित कार्यक्रम में भी शिरकत करते हुए लाभार्थियों को अपने हाथों से योजना का लाभ दिए. इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जवाहर बोइपाई समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version