Jaintgarh :- पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत रामतिर्थ के वैतरणी नदी तट पर कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर जगन्नाथपुर, जैंतगढ़ तथा ओडिशा क्षेत्र चंपुआ आसपास के हजारों श्रद्धलुओं ने तड़के 4 बजे पहुंचकर वैतरणी नदी में डुबकी लगाई. इस दौरान उड़िया समाज के लोगों की भारी भीड़  वैतरणी तट पर उमड़ी. समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.

 

कार्तिक पूर्णिमा को लेकर लोग 4 बजे भोर में रामतीर्थ मंदिर पहुंचे, नदी तट पर स्नानादि कर भजन कीर्तन किया. मंदिर के चारों ओर हरे राम-हरे कृष्ण का भजन गुणगान किया. इस अवसर पर देवगांव गांव के संजीव कैवर्त के द्वारा बनाया गया पुरी मंदिर स्वरूप थर्माकोल से बनी 12 फीट का नाव को नदी में प्रवाहित किया गया.

 

थर्माकोल से बने पुरी मंदिर का स्वरूप

बता दें कि उड़िया क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, इसे बोइन्तो बंदना भी कहते हैं. यहां हर साल कार्तिक पूर्णिमा का त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. अंतिम दिन में घरों में मछली और चावल पीटा व खीर बनाते हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version