Jamshedpur (जमशेदपुर) :ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन की एक बैठक जमशेदपुर के कदमा में ‘हंग्री बर्ड’ रेस्टोरेंट में हुई.बैठक की अध्यक्षता ऐसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने की जिसमें जमशेदपुर में आगामी माह में मजदूर दिवस पर एक दिवसीय सम्मेलन का आयोजन करने पर सर्वसम्मति जताई गई.उन्होने कहा कि इस समारोह में कोल्हान के तीनों जिलों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी.

AISMJWA मंत्री-विधायक समेत एक दर्जन से ज्यादा विधायकों को सौंपा ज्ञापन

ऐसोसिएशन के पूर्वी सिंहभूम जिला महासचिव अमिताभ बर्मा ने कहा कि जमशेदपुर के अलावा तीनों जिलों में कार्यक्रम के प्रचार हेतु बैनर-पोस्टर लगाए जाएंगे.उन्होने कहा कि सभी साथियों को पत्रकार सम्मेलन की सफलता के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जा सके.

सोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष मनोज शर्मा ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर एक समन्वय समिति भी बनाई जाएगी जिसमें तीनों जिलों के पदाधिकारियों को संचालन का जिम्मा सौंपा जाएगा.उन्होने कहा कि 21 अप्रैल 2025 को होने वाली अगली बैठक में समन्वय सह संचालन समिति का गठन किया जाएगा.

ऐसोसिएशन के प्रदेश सचिव चरणजीत सिंह ने कहा कि इस सम्मेलन को मुख्य रूप से तीन चरणों में बांटते हुए एकदिवसीय रखा जाएगा.उन्होने बताया कि प्रथम चरण में सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक पत्रकार सुरक्षा कानून पर सेमिनार होगा, द्वितीय चरण में दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक पत्रकारों को प्रतीक चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया जाएगा जबकि तीसरे और अंतिम चरण में साईं भजन संध्या का आयोजन होगा. जिसमें सभी को सपरिवार आमंत्रित किया जाएगा.

मौके पर ऐसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया, ऐसोसिएशन के बंगाल प्रभारी अरुप मजूमदार, चंदन डे, सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष दशरथ प्रधान, दीपक महतो, दिनेश श्रीवास्तव सहित अन्य पत्रकार भी मौजूद थे.

http://बंगाल के कार्यक्रम में पहुंचे AISMJWA के प्रदेश प्रभारी, पत्रकारों को बताया संगठन का महत्वबोलो कोलकाता कार्यक्रम में शामिल हुए 100 से भी ज्यादा पत्रकार, एसोसिएशन का विस्तार जल्द

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version