Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव पुलिस ने छापेमारी कर दो अफीम तस्कर और एक पीएलएफआई नक्सली को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. अफीम तस्करों में चतरा जिले के सिमरिया थाना क्षेत्र निवासी मिथलेश कुमार साव और खूंटी के मुरहू थाना क्षेत्र निवासी परमेश्वर महतो शामिल है. वंही दूसरे मामले में पुलिस ने एक पीएलएफआई उग्रवादी बंदगांव निवासी डेमन कांडूलना को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

 

गिरफ्तार पीएलएफआई उग्रवादी

अंचल निरीक्षक चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि क्षेत्र में 19 अक्टूबर से नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. हालांकि इस अभियान में कोई सफलता हाथ नहीं लगी, जिस कारण टीम वापस लौट रही थी. वापसी के दौरान 20 अक्टूबर को दो लोगों को संदिग्ध अवस्था में देखा, जिसमें मिथिलेश और परमेश्वर शामिल थे. पूछताछ करने पर दोनो हड़बड़ाने लगे. जिसके बाद परमेश्वर के पास रखे झोले की तलाशी ली गई. झोले से अफीम बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ कई थानों में कई मामले दर्ज हैं.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version