Jagnnathpur (जगन्नाथपुर) : पद्मावती जैन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, जगन्नाथपुर में सोमवार को मेधावी छात्र सम्मान समारोह- 2025 का आयोजन किया गया. इसका शुभारंभ मुख्य अतिथि जगन्नाथपुर प्रखण्ड के बिपिओ सुधीर शर्मा, विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष धीरज सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सदस्य महेंद्र साहू, प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से सरस्वती माता, ओम एवं भारत माता और अहिल्याबाई होलकर के चित्र पर दीप प्रज्वलित व पुष्प अर्पित कर किया. इसके उपरांत मुख्य अतिथि का सम्मान उपाध्यक्ष द्वारा अंग वस्त्र देकर किया.
मौके पर मुख्य अतिथि ने भैया- बहनों का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि सफलता के लिए परिश्रम के अतिरिक्त दूसरा कोई विकल्प नहीं है. यह परीक्षा परिणाम जिसके लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया है वह बच्चों की सफलता को दर्शाता है. परिश्रम करने वाले बच्चे ही सफल होते हैं. आप छात्र हैं और आपको पात्र बनना चाहिए ।यह पात्र दो तरह के होते हैं, एक पात्र वह होता है जिसमें पात्रता होती है और दूसरा वह जिसमें संग्रह करने का गुण होता है. आपको वही संग्रह करने वाला छात्र बनना चाहिए. विद्यालय के प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार पाण्डेय ने विद्या भारती के योजना के बारे में बताते हुऐ कहा की अपना विद्यालय विद्या भारती योजना अनुसार चलता है जिसमें बालकों के सर्वांगीण विकास की चिंता की जाती है. विद्यालय में शैक्षिक गतिविधि के साथ-साथ कई प्रकार के विकास की गतिविधि संचालित की जाती है जिसमें सफल विद्यार्थियों के उत्साहवर्धन के लिए उन्हें पुरस्कृत किया जाता है. आज इस निमित्त भैया बहनों को सम्मानित करने की योजना बनी है जो माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं. आप सभी को पुरस्कृत करते हुए हमें भी गौरव का अनुभव हो रहा है. आप आगे इस तरह नित्य नहीं ऊंचाइयों को छुए ऐसी हम सबकी शुभकामनाएं हैं। कक्षा नवम की बहनों द्वारा सुंदर गीत प्रस्तुत किया.
विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य सुबोध कुमार गुप्ता ने आए हुए सभी अतिथियों का अभिनंदन एवं आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम का समापन किया.
मौके पर उपस्थित रहे जगन्नाथपुर प्रखण्ड के बिपिओ सुधीर शर्मा, विद्यालय प्रवंधन समिति के उपाध्यक्ष धीरज सिंह, कोषाध्यक्ष राजकुमार शर्मा, सदस्य महेंद्र साहू, प्रधानाचार्य अरविन्द कुमार पाण्डेय, सुबोध गुप्ता, शारदा कुमारी आदि .