Chaibasa : टोंटो प्रखंड की विभिन्न पंचायतों के पंचायत समिति सदस्यों ने मंगलवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल से टोंटो के बीडीओ तथा बीपीआरओ के खिलाफ योजनाओं में गड़बड़ी किए जाने की लिखित शिकायत की। पंचायत समिति सदस्यों ने उपायुक्त को एक शिकायत पत्र भी सौंपा। पंचायत समिति सदस्यों पत्र में कहा है कि बीडीओ और बीपीआरओ योजनाओं के चयन, स्वीकृति तथा क्रियान्वयन में अनियमितता बरत रहे हैं। बीडीओ सदस्यों से हस्ताक्षर लेने के बाद मनमाने ढंग से योजनाओं का चयन करते हैं। योजनाओं की स्वीकृति तथा क्रियान्वयन में भी उनकी मनमानी चलती है। योजनाओं का क्रियान्वयन एक ही लाभुक समिति से करवायी जा रही है। पंचायत समिति सदस्यों ने कहा है कि योजनाओं की स्वीकृति तथा क्रियान्वयन के अलावे योजनाओं के एग्रीमेंट में हमारी राय भी नहीं ली जाती है। संवेदक तथा वेंडरों के चयन में बीडीओ हमारी राय नहीं लेते हैं। सारे काम मनमाने ढंग से कर रहे हैं। बीपीआरओ पूछने पर भी योजनाओं की जानकारी जनता को नहीं देते हैं। टोंटो प्रखंड के सुदूरवर्ती नक्सल प्रभावित पंचायत रेंगड़ाहातु बुंडू का अबतक विकास से वंचित होना दुर्भाग्यपूर्ण है। उपायुक्त को सौंपे शिकायत पत्र में कई पंचायत प्रतिनिधियों के हस्ताक्षर हैं जिनमें टोंटो प्रखंड की उप प्रमुख मुक्ता लागुरी, बामेबासा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अजीत सिंह कुंटिया, सेरेंगसिया पंचायत की पंचायत समिति सदस्य बालेमा लागुरी, बड़ा झींकपानी पंचायत की पंचायत समिति सदस्य हेमवती हेंब्रम, रेंगड़ाहातु की पंचायत समिति सदस्य पूर्णिमा लागुरी, पुरनापानी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अंजुमन कुंकल, केंजरा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य देवराज सिंह हेस्सा के नाम शामिल हैं।

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version