Chaibasa :- जिले के गरीबों तक समय से अनाज वितरण करने के कार्य को देख मंत्री बादल पत्रलेख पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल के कार्यों की प्रशंसा करते नही थके रहे थे. वंही गुदड़ी प्रखंड के ग्रामीणों के अनाज पर डाका डालने का काम कई वर्षों से किया जा रहा है.
अंत्योदय योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना पीएचएच कार्ड के तहत क्षेत्र में 1 रुपये में चावल-गेहूँ वितरण किये जाने के कार्य में लगे ट्रांसपोर्टर ही डाका डालने में लगे हुए हैं. ट्रांसपोर्टर अनाज ढुलाई कार्य मे लगे ट्रैक्टर में मोटरसाइकिल का नम्बर प्लेट लगा कर घपलाबाजी लगे हुए हैं.
विगत कई वर्षो से झारखण्ड सरकार की मंत्री जोबा मांझी अपने विधानसभा क्षेत्र मे पड़ने वाले गुदडी प्रखंड के कई गांव मे गरीबों तक सरकारी अनाज पहुंचाकर सरकारी योजना एवं लाभ से जोड़ने के प्रयास कर रही है. वंही अनाज के कालाबाजारी करने वाले अपने करतूतों से बाज नही आ रहे हैं. गरीबों के मुंह तक उनके हक का अनाज उन तक नही पहुंचने दिया जा रहा है. यहाँ परिवहन अभिकर्ता के साथ अन्य पदाधिकारियों की मिलीभगत से अनाज की कालाबाजारी करने का सिलसिला लम्बे समय जारी है.
जानकारी के अनुसार सोनुआ प्रखंड से फर्जी नंबर वाले वाहनों मे अनाज की ढूलाई की जा रही है. इसके अलावे उपरोक्त योजनाओं के तहत लाभुकों को 1 रु प्रति किलोग्राम के दर से सरकारी अनाज उपलब्ध करने का प्रावधान है. जबकि राशन डिलरों के द्वारा लाभुकों से दुगुना कीमत यानी 2 रु प्रति किलोग्राम वसूला जा रहा है. हैरानी करने वाली बात यह है कि इन क्षेत्रों मे बिना नंबर अथवा फर्जी नंबर प्लेट लगाकर अनाज परिवहन करने के आड़ में कालाबाजीरी को अंजाम दिया जा रहा है. उदाहरण के तौर पर सोनुआ स्थित सरकारी गोदाम से JH05Q5383 नंबर वाले एक ट्रैक्टर से अनाज परिवहन करने की बात सामने आई है. जबकि यह वाहन नंबर हीरो मोटरसाइकिल की पेशन प्रो दो पहिया वाहन के होने की जानकारी मिली है. जो कि जमशेदपुर मानगो निवासी के नाम से पंजीकृत है.
इस संबंध मे सम्बंधित परिवहन अभिकर्ता संभु स्वाईं से पूछे जाने पर उन्होंने अनभिज्ञता जाहीर की. उन्होंने कहा कि मेरे नाम पर काम आवंटित जरूर हूआ है पर कार्य को पेटी कॉन्ट्रैक्ट के तहत किसी अन्य को दिया गया है. उसी द्वारा कार्य किया जा रहा है, इसे लेकर जानकारी एकत्रित करेंगे.