Chaibasa : पश्चिम सिंहभूम जिला ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन चक्रधरपुर के मधुसूदन पब्लिक स्कूल में चल रहा है. इस चैंपियनशिप प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आज बिरसा मुंडा ताइक्वांडो अकेडमी, चाईबासा के छात्र-छात्राएं अकेडमी के निदेशक सह मुख्य कोच विजय प्रताप के नेतृत्व में हुई रवाना.

 

मौके पर अकेडमी के सलाहकार मास्टर इरशाद ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाये दी. आज एकेडमी के छात्र-छात्राएं संध्या 5 तक चैंपियनशिप में भाग लेंगे और अपना प्रदर्शन करेंगे. एक सवाल के जवाब में मुख्य कोच श्री विजय ने बताया कि हमारा प्रयास है कि हम अपने छात्र छात्राओं को वह बारीकियां बताएं, जिससे वो अपना आत्मरक्षा कर सके एवं साथ ही साथ इस तरह के चैंपियनशिप में शामिल कराने का सबसे बड़ा कारण है कि हम अपनी तैयारी की परीक्षा ले सके और बच्चे अपनी तैयारी की परीक्षा दे सके. ताकि हम अपनी कमियों को देख सके बच्चे अपने कमियों को जान सके. इस प्रतियोगिता से जो चयनित होंगे, उन्हें हम सम्मानित भी कर सके. छात्र छात्र छात्राओं के लिए आवागमन की व्यवस्था के साथ-साथ जलपान एवं खाने की व्यवस्था भी की गई है. हमारे साथ सह कोच भोलू रजक भी है, जो बच्चों को हर तरह के मदद करेंगे. अगर किसी को चोट वगैरह लगती है तो हमारे पास दवा उपलब्ध है और हम उसका उपचार भी कर सकते हैं. एक प्रयास है कि हम अपने छात्र छात्राओं को मंच प्रदान कर सके. इस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में 25 खिलाड़ी भाग लेंगे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version