Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस को पीएलएफआई के एक सदस्य को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है गिरफ्तार युवक पिछले दिनों बंदगांव बाजार के दुकानदारों को पीएलएफआई सदस्यों ने लेवी के लिए पर्चा बांटा था उनमें से एक है.

गुप्त आसूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति काले रंग की मोटरसाईकिल से ग्राम कुवाडीह में घुम रहा है. आसूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया है. टीम के द्वारा बंदगाँव थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कुवाडीह से कुछ दूर पहले एक काले रंग के मोटरसाईकिल से आता हुआ दिखाई दिया. जो पुलिस को देख कर मोटरसाईकिल घुमा कर भागने लगा, पुलिस टीम द्वारा भाग रहे व्यक्ति का पीछा किया गया. भागने के क्रम में असंतुलित होकर मोटरसाईकिल सवार गिर गया और पुलिस पार्टी द्वारा उसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया. पकड़ाने के बाद उक्त व्यक्ति का नाम मणि नाग उर्फ जाला उर्फ राटा बताया. जिस के पास से बरामद मोटरसाईकिल का कागजात का मांग किया गया, तो उसने किसी प्रकार का कागजात प्रस्तुत किया गया. पुछ-ताछ के क्रम में यह भी ज्ञात हुआ कि पिछले माह में बंदगाँव थाना अन्तर्गत बंदगाँव बाजार में लेवी हेतु दुकानदारों को पीएलएफआई का पर्चा दिया गया था. उक्त घटना में अपने साथियों के साथ ये भी शामिल थे. जिसके बाद पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पकड़ाये व्यक्ति का नाम:-

1. मणि नाग उर्फ जाला उर्फ राटा, उम्र करीब 28 वर्ष, पे0 दन्सार नाग, सा०- सिटीबुरु, थाना- बंदगाँव, जिला- प0 सिंहभूम, चाईबासा

मणि नाग उर्फ जाला उर्फ राटा का अपराधिक इतिहासः

01. बंदगाँव थाना कांड संख्या -27/22, दि०- 19.09.2022, धारा 384/385 भादवि, 25 (1-B) A / 27 आर्म्स एक्ट एवं 17 सी0एल0ए0 एक्ट

02. बंदगाँव थाना कांड सं0-28/22, दि०- 06.10.2022, धारा-379/414 भादवि

जप्त सामानों का विवरण:-

एक काले रंग का पल्सर मोटरसाइकिल रजि० नं०- JHO1BX 0274,चेचिस नं0-MD2A11CZ9FCA98208 मोटरसाईकिल, इंजन नं0-DHZCFA73804 है।

छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं बलः

01. पु०नि० चन्द्रशेखर कुमार, अंचल निरीक्षक, चक्रधरपुर

02. पु०अ०नि० विकाश कुमार थाना प्रभारी बंदगाँव थाना

03. पु०अ०नि० अविनाश कुमार

04. स०अ०नि० कामेश्वर चौबे

05. सैट- 55 के सशस्त्र बल

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version