Chaibasa:- पोड़ाहाट वन प्रमंडल कार्यालय पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जाने के क्रम में सड़क पर एक महिला का स्मार्ट मोबाइल फोन अपराधकर्मियों द्वारा झप्पटा मार कर छीन लिया गया था. उसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे. इस घटना के संदर्भ में पीड़िता के द्वारा सदर थाना चाईबासा में मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के मार्ग निर्देशन में तकनीकी अनुसंधान किया गया.
अनुसंधान के क्रम में झप्पटा कर स्मार्ट फ़ोन की छिनतई करने के मामले में मोबाईल फोन बरामद करते हुए तीन अभियुक्त अमरेश कुमार झा उर्फ आशीष झा रोशन पांडेय एवं अनूप कुमार ठाकुर को विधिवत गिरफ्तार किया गया है. अपराधकर्मियों द्वारा प्रयुक्त स्कूटी को भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को न्यायालय चाईबासा के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए अग्रसारित किया गया है.