Chandil: चांडिल अनुमंडल पुलिस ने 10 लाख रुपए रंगदारी मांगने के फरार चल रहे अपराधी राजू अंसारी उर्फ राजू चौड़ा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
संजय सिंह, एसडीपीओ,  चांडिल अनुमंडल
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि कुख्यात अपराधी कर्मी राजू अंसारी उर्फ राजू चौड़ा ने अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बीते वर्ष मार्च में 10 लाख रुपए रंगदारी की मांग की थी. जिसमें एक आरोपी पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका था. लेकिन अपराधी राजू चौड़ा फरार था. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजू चौड़ा को भी गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ने बताया कि राजू चौड़ा जघन्य अपराधों में शामिल रहा है और इस पर पूर्व में भी हत्या, रंगदारी ,डकैती मामले दर्ज हैं. एसडीपीओ ने बताया कि कुख्यात अपराधी राजू चौड़ा के खौफ से कई लोग शिकायत तक दर्ज नहीं करते थे. पुलिस इससे जुड़े अन्य मामलों की भी तफ्तीश कर रही है।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version