Chaibasa :- पश्चिमी सिंहभूम जिले में विगत 25 जनवरी को नक्सलियों के खिलाफ चलाये गए अभियान में सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए सिंगीजारी में हुए आईईडी ब्लास्ट के मुख्य दो आरोपियों को पुलिस ने अंजदबेड़ा से गिरफ्तार किया है. दोनो आरोपियों से पुलिस ने पूछ ताछ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा को गुप्त सूचना मिली थी कि 25 जनवरी को सुरक्षा बलों को क्षति पहुँचाने के लिए सिंगीजारी में नक्सलियो द्वारा बम ब्लास्ट कर CRPF 197 के SI इन्सार अली को गंभीर रूप से जख्मी कर देने के मुख्य आरोपी अंजदबेड़ा गाँव में छिपे हैं. जिनकी गिरफ्तारी के लिए चाईबासा पुलिस एवं CRPF 174 बटालियन डेल्टा कंपनी के संयुक्त टीम का गठन किया गया और छापामारी की गई. छापेमारी कर पुलिस ने बुड़न सिंह तामसोय (उम्र करीब 26 वर्ष), सोमाय सावैया उर्फ सिंगराय (उम्र 19 वर्ष) दोनों थाना मुफ्फसिल चाईबासा को ग्राम अंजदबेड़ा से गिरफ्तार किया गया है. दोनों अभियुक्तों ने अन्य उक्त घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. साथ ही इनके निशानदेही पर आईईडी विस्फोट में प्रयुक्त होने वाला तार एवं वायर का तार भी बरामद किया गया. कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की पहचान एवं अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता:-

1) सोमाय सावैया उर्फ सिंगराय उम्र 19 वर्ष

2) बुड़न सिंह तामसोय, उम्र करीब 26 वर्ष

जप्त सामानों की विवरणी :-

1. करीब 20 मीटर तार एवं एक वायर कटर

छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी का नाम:-

1. पवन चन्द्र पाठक, थाना प्रभारी मुफ्फसिल थाना, चाईबासा

2. एसआई महेन्द्र कुमार महला CRPF 174 बटा० डेल्टा कम्पनी

3. पुअनि सत्यम कुमार, मुफ्फसिल थाना चाईबासा

4. सअनि दशरथ टुडू, मुफ्फसिल थाना, चाईबासा एवं मुफ्फसिल थाना सशस्त्र बल के जवान तथा CRPF 174 बटा0 डेल्टा कम्पनी के जवान

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version