Chaibasa :- पश्चिम सिंहभूम जिले में लगातार प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के विरूद्ध कोल्हान कोर एरिया में अभियान संचालन किया जा रहा है. इसी अभियान के क्रम में गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम आराहासा कैम्प से हुसिपी – कटंबा के रास्ते में नक्सलियों ने पुलिस जवानों नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए 5 से 6 किलो का 1 केन बम विस्फोटक लगाया था जिसे पुलिस जवानों ने सतर्कता से बरामद कर लिया.

 

 

पुलिस को भाकपा माओवादी के कमांडर अजय महतो, मोछु एवं अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील होने की अ आसूचना मिली हैं. उक्त आसूचना के आलोक में अभियान के क्रम में गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम आराहासा कैम्प से हुसिपी – कटंबा के रास्ते में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से 05 से 06 KG का 01 IED केन बम विस्फोटक लगाया गया था. जिसे सुरक्षा बलों के सतर्कता बरतने से बरामद किया गया है एवं बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखण्ड जगुआर के जवान शामिल हैं. पुलिस जवानों के द्वारा फिलहाल नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version