पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए चौथे एवं अंतिम क्वार्टर फाईनल मैच में रायवल क्लब गुवा ने नेशनल क्रिकेट क्लब बड़ा जामदा को एकतरफा मुकाबले में सात विकेट से पराजित कर सेमीफाईनल में अपना स्थान पक्का कर लिया।
बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए चौथे क्वार्टर फाईनल मुकाबले में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए एन सी सी जामदा की टीम 22.5 ओवर मात्र 131 रन बनाकर आल आउट हो गई। अर्जुन कुमार ने पांच चौकों की मदद से 32 रन, भ प्रवीण साहनी ने 26, मनोज कुमार ने 22 तथा शांतनु मुखर्जी ने 19 रन बनाए। रायवल क्लब गुवा की ओर से रतिकांत महंता ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 20 रन देकर छः बल्लेबाजों को चलता किया। गणेश दास को दो तथा पियुष सिंह को एक सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित 30 ओवर में 132 रनों का पीछा करने उतरी रायवल क्लब की टीम ने लक्ष्य को 21.4 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर ही प्राप्त कर लिया।
इस टीम की ओर से ललित तांती ने छः चौकों एवं तीन छक्कों की सहायता से 60 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहा। निकेत सिंह ने सात चौकों की मदद से 36 रन तथा सौरभ कुमार ने 20 नाबाद रन बनाए। नेशनल क्रिकेट क्लब की ओर से शमशेर अली, आयुष आर्या एवं मुस्तफा अंसारी ने एक-एक विकेट अपने नाम किए।
कल विश्राम का दिन है। परसों यानी 26 नबंवर को पहले सेमीफाईनल मैच में प्रताप क्रिकेट क्लब चाईबासा का मुकाबला स्टूडेंट क्लब चाईबासा से होगा जबकि 27 नबंवर को दूसरे सेमीफाईनल में मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब का मुकाबला आज की विजेता टीम रायवल क्रिकेट क्लब गुवा से होगा।

Share.

error: Content is protected !!
Exit mobile version