Chaibasa :- राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच 75 (ई) लूथेरन स्कूल चाईबासा के मुख्य द्वार के समीप जानलेवा गड्ढों की मरम्मती को लेकर सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य अधिवक्ता राजाराम गुप्ता द्वारा राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता के नाम ज्ञापन विभाग के जेई सुबोध कुमार को शनिवार को सौंपा.
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि राष्ट्रीय उच्च पथ एनएच 75(ई) लूथेरन स्कूल चाईबासा के मुख्य द्वार के समीप विगत कुछ माह पूर्व से व्याप्त विशाल गड्ढा जानलेवा गड्ढा का रूप ले चुका है. उक्त मार्ग में बस स्टैंड एवं अन्य यात्री वाहनों के साथ-साथ हजारों की संख्या में स्कूली बच्चे आवागमन करते है. उक्त गड्ढों के समीप एनएच में पीएचडी के अंडरग्राउंड पाइप के ऊपर स्थित गड्ढे में 2 की संख्या में बेढ़ब ढंग से स्लैब रखे हुए हैं. मार्ग में विशाल गड्ढा व स्लैब के कारण प्रतिदिन वाहन फंस रहे तथा दुपहिया वाहन चालक गड्ढे में गिरकर चोटिल हो रहे हैं. इस पर एनएच के जे ई सुबोध कुमार ने कहा कि पाइपलाइन लीकेज के कारण गड्ढा विशालकाय रूप ले चुका है. लीकेज ठीक होते ही 1- 2 दिनों के भीतर मरम्मती करा दी जाएगी. मौके पर ही श्री गुप्ता ने पेयजल स्वच्छता विभाग के जे ई धर्मेंद्र कुमार से लीकेज पाइप लाइन की भी तत्काल मरम्मती कराने का आग्रह किया.