Chaibasa:- (Shital Bage) भारतीय जन नाट्य संघ इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारतीय रंगमंच के लोकप्रिय व्यक्तित्व, महान नाटककार, अभिनेता, निर्देशक, इतिहासकार और संस्कृतिकर्म के प्रति प्रतिबद्ध “रणवीर सिंह” हमारे बीच नहीं रहे. इस शोक संदेश से इप्टा के रंगकर्मी मर्माहत हैं.

इप्टा चाईबासा के रंगकर्मी भी इस खबर से शोक संतिप्त हैं. इस शोक संदेश के बीच इप्टा चाईबासा के रंगकर्मियों ने शोकसभा का आयोजन कर उन्हें श्रद्वांजलि अर्पित की. इस मौके पर सचिव संजय चौधरी ने कहा कि “रणवीर सिंह” का जाना राष्ट्रीय इप्टा के लिए बेहद दुखदायी है जिसकी क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती है. उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहकर रंगकर्मियों को एक नयी दिशा प्रदान कि जिससे की इप्टा निरंतर आगे बढ़ती रही.
अध्यक्ष कैसर परवेज ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि उम्रदराज होने के बावजूद भी ताउम्र नवयुवाओं की भांति ही रंगकर्मियों में जोश भरते रहे. वे अपनी उपस्थिति से हर मंच पर उत्साह बनाऐ रखते थे. ऐसे महान रंगकर्मी को इप्टा सलाम करती है.

शोकसभा के मौके पर शीतल सुगन्धिनी बागे, श्यामल दास, परवेज आलम, राजू प्रजापति, राज किशोर साहू, अनु पुरती, सीता पुरती, ताराचंद शर्मा, आनंद शर्मा, रॉबिन्स कुमार, मौसम राम, प्रीति उराँव, सुमन गोप सहित काफी संख्या में रंगकर्मी उपस्थित थे.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version