Adityapur: आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत धीराजगंज में सोमवार की शाम बगैर पूर्व सूचना के मकान तोड़ने पहुंची अंचल की टीम को बस्तीवासियों का भारी विरोध का सामना करना पड़ा। प्रशासनिक टीम जैसे ही मकान तोड़ना शुरू किया काफी संख्या में बस्ती के लोग मौके पर पहुंचे और कार्रवाई का विरोध शुरू कर दिया। इस दौरान घंटो अंचल निरीक्षक समेंत कर्मचारियों को बंधक बना लिया।
अंचल कर्मियों को खदेड़ते लोग
बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंची आदित्यपुर पुलिस ने अंचलकर्मियों को सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार महिपाल सिंह नामक युवक द्वारा वहां जमीन पर मकान बनवाया जा रहा था।  तीन दिन पूर्व यहां गम्हरिया में पदस्थापित अंचल निरीक्षक मौके पर पहुंचे थे और वहां मौखिक रूप से काम को बंद करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन वहां निर्माण कार्य पुरा कर लिया गया। इधर सोमवार को बगैर किसी पूर्व नोटिस दिये अंचल निरीक्षक मनोज कुमार, एक गृहरक्षा वाहिनी के जवान और एक कर्मचारी मौके पर जेसीबी लेकर पहुंचे और वहां मकान को तोड़ने का प्रयास किया गया। जिसके बाद वहां बस्ती के लोग उग्र हो गये और कार्रवाई करने पहुंची टीम को बंधक बना लिया। काफी देर हंगामे के बाद मौके पर पहुंची आदित्यपुर थाना पुलिस की हस्तक्षेप के बाद अंचल निरीक्षक समेंत तीनों को सुरक्षित निकाला की गया।
भू-माफिया और अंचल मिली भगत से बिक रही  सरकारी जमीन
आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में सरकारी जमीन लूट भूमाफिया और अंचल कार्यालय की मिली भगत से हो रही है। इसका खुलासा सोमवार को विरोध कर रहे बस्ती की महिलाओं ने किया। महिलाओं ने बताया कि भूमाफिया जमीन प्लाटिंग कर बेचते है। इसके अंचल कार्यालय की मिली भगत से वहां मकान बनता है। वहीं जो लोग इन्हे मैनेज नहीं करते हुए उनके मकान को तोड़ने अंचल कार्यालय का जेसीबी पहुंच जाता है। बस्तीवासियों ने कहा कि अंचल कार्यालय भूमाफिया के इशारे पर काम करती है।
नहीं होगा सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण: सीओ
इस मामले पर गम्हरिया अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया है कि जिस जमीन का मामला सामने आया है सरकारी जमीन है जिसपर अतिक्रमण की शिकायत पर मौखिक रूप से रोक लगाया गया था। लेकिन पुन: वहां काम कर लिया गया। जिसपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था। किसी भी सरकारी भुमि पर अवैध निर्माण होगा वहां कार्रवाई होगी ।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version