Chaibasa (चाईबासा) : रोटरी क्लब चाईबासा के द्वारा वृद्धजन सेवा संस्था उदयपुर के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय निशुल्क नेचुरोपैथी एवं फिजियोथेरेपी शिविर का आज तीसरा दिन एवं शिविर का समापन समारोह संपन्न हुआ.

इसे भी पढ़ें : रोटरी क्लब चाईबासा का 123वां रोटरी रक्तदान सह जागरूकता शिविर आयोजित, खोखर परिवार हर माह करता है रक्तदान शिविर का प्रयोजन

बिहारी क्लब में आयोजित यह शिविर के पहले दिन आए हुए मरीजों ने भी लगातार आकर अपना फिजियोथेरेपी का सत्र लिया. चूंकि यह अधिकतम सत्र लेने से लाभ अधिक महसूस होता है. समापन समारोह में चिकित्सकों ने अपनी कार्य पद्धति के बारे में जानकारी साझा किया एवं शिविर के सफल आयोजन के लिए क्लब को धन्यवाद दिया. अत्यधिक पीड़ा में आए हुए मरीज भी अपना उपचार करने के बाद अपनी स्थिति में सुधार का अनुभव किया.

शिविर के संयोजक रमेश दत्तानी ने बताया कि या तीन दिवसीय इस शिविर में प्रथम दिन 69, दूसरे दिन 133 एवं अंतिम दिन 148 मरीजों ने इसका लाभ उठाया. अध्यक्ष हर्ष राज मिश्रा ने बताया कि शिविर में वृद्धजन सेवा संस्था उदयपुर से रोहित कुमार, अनिल यादव, कैलाश, रविंदर सिंह ने अपनी निशुल्क सेवा क्लब की ओर से उपलब्ध कराया. साथ ही अध्यक्ष ने यह कहा कि लोगों की जरूरत के हिसाब से आने वाले समय में पुनः इस शिविर का आयोजन कराया जाएगा.

शिविर में मदन लाल गुप्ता, अशोक पॉल, सुनीत खिरवाल, दुर्गेश खत्री गुरमुख सिंह खोखर, सौरभ प्रसाद, अमित पोद्दार, सुशील मूंधड़ा, बिष्णु भूत, दीपक प्रसाद, शरद गुप्ता, कन्हैया लाल अग्रवाल, रितेश मूंधड़ा, वीणा मूंधड़ा आदि ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई.

इसे भी पढ़ें : http://रोटरी क्लब के नए सत्र की पद ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष रोटेरियन हर्ष राज मिश्रा को दिलाई गई शपथ

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version