Chaibasa:- संस्कार भारती चाईबासा एवं सैल्यूट तिरंगा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के संयुक्त तत्वधान में आज दिनांक 13-08-22 को भारत की आजादी का 75 वाँ वर्ष के अमृत महोत्सव की शुरुआत तिरंगा यात्रा निकालकर हुई. तिरंगा यात्रा पोस्ट ऑफिस चौक से जैन मार्केट चौक कोर्ट रोड होते हुए पुनः पोस्ट ऑफिस चौक पर समाप्त हुई. जहां राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय झंडे की सलामी दी गई एवं राष्ट्रगान सामूहिक गाया गया.

इस तिरंगा यात्रा में एसपीजी मिशन बालक मध्य विद्यालय के विद्यार्थी गण शामिल हुए. तिरंगा यात्रा के दौरान स्थानीय लोगों में तिरंगा झंडा का वितरण किया गया और घर-घर तिरंगा झंडा फहराने का निवेदन किया गया. देशभक्ति नारे लगाए गए और लोगों को राष्ट्रहित में जागरूक किया गया. स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक चाईबासा में आजादी का जश्न 13 अगस्त से 15 अगस्त तक मनाया जा रहा है. जिसके दौरान तरह तरह के देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे. कल सुबह में तिरंगा यात्रा फिर निकाली जाएगी एवं संध्या में स्थानीय कलाकारों के द्वारा देशभक्ति गीत संगीत का कार्यक्रम होगा. इस अवसर पर बच्चों में चॉकलेट बांटी गई.

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान संस्कार भारती चाईबासा की अध्यक्षा डॉ शशिलता जायसवाल, अनूप खत्री, स्वाति मुखर्जी, रूमा अम्बष्ट, रानी देवी, पूनम देवी, चंपा मुखर्जी, सृष्टि दास, शिवलाल शर्मा, सिद्धार्थ कुमार, पूजा साहनी, सैल्यूट तिरंगा के जिलाअध्यक्ष बिनोदिनी बानरा, महासचिव हेमराज निषाद, जिला सचिव संतोष निराला, नगर अध्यक्ष रितेश चिरानियां, सह सचिव अंबर कुमार मधुर, नगर उपाध्यक्ष अजय झा, कोषाध्यक्ष नरेश सुल्तानियां, जिला उपाध्यक्ष मोहिनी देवगम, जिला उपाध्यक्ष विनोद निषाद ने अपना विशेष योगदान दिया.

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version