Deoghar (देवघर) :  शहर के रामकृष्ण मिशन रोड की रहने वाली आयुषी आन्या के संस्कृत में गए छठ गीत इन दिनों सोशल मीडिया में खूब ट्रेंड कर रहे हैं. आयुषी काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा है और वहां से शास्त्री की पढ़ाई कर रही है. आगे आयुषी संस्कृत में ही अपना कैरियर बनाना चाहती है. आयुषी कहती है कि जब वह आठवीं कक्षा में थी, तभी से उसका झुकाव संस्कृत की तरफ हुआ. शारदा सिन्हा के गायक छठ गीतों को संस्कृत में अनुवाद करके आयुषी लोगों को तक पहुंचा रही है.

इसे भी पढ़ें : देवघर में चार धाम की यात्रा से वापस लौट रही श्रद्धालुओं से भरी बस पलटी, दर्जनों लोग हुए घायल

आयुषी ने कहा कि संस्कृत सभी भाषाओं की जननी है और इसे देव भाषा की उपाधि मिली हुई है। आयुषी के गाए संस्कृत गीतों को जब लोग सुनते हैं तो उनका तन और मन दोनों पवित्र हो जाता है. आयुषी ने कहा कि बैद्यनाथ संस्कृत पुस्तकालय में उनके गुरु पंकज झा से उन्होंने संस्कृत की आरंभिक शिक्षा ली और वहीं से संस्कृत में गीतों को गाने की प्रेरणा मिली. आयुषी के पिता अरुण चरण मिश्र और मां मां उसके संस्कृत प्रेम को लक्ष्य तक ले जाने के लिए तन मन से जुटी हुई है. आयुषी ने कहा कि आज के दौर में संस्कृत को लेकर छात्र-छात्राओं का ज्यादा झुकाव नहीं होता है. लेकिन संस्कृत में भी करियर की अपार संभावनाएं हैं.

इसे भी पढ़ें : http://Mahaparva Chhath Kharna:महापर्व छठ: खरना के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू

Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version