सरायकेला :ज़िले के कपाली ओपी अंतर्गत पारडीह केला बगान में रहने वाली शुभम कुमारी उर्फ नेहा (27 वर्ष) की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. शुक्रवार दोपहर ससुराल वालों ने महिला को तमोलिया ब्रह्मानंद अस्पताल ले गये. जहां डॉक्टर ने इलाज के दौरान महिला को मृत घोषित कर दिया. 
ये भी पढ़ें: Saraikela Suspicious death of married woman: विवाहिता की संदिग्ध मौत मामले में भाजपा नेता के प्रयास से ससुराल पक्ष पर मामला दर्ज 
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत महिला शुभम कुमारी बिहार के गया जिला अंतर्गत मंगलागौरी की रहने वाली है. मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने नेहा के ससुरालवालों पर हत्या का आरोप लगाया है. मृतक के भाई आशुतोष कुमार के बताया है कि गत 21 जनवरी 2024 को बहन की शादी पारडीह केला बगान के पास रहने वाले दीपक कुमार से हुई थी. दीपक का फल का कारोबार है. शादी में लाखों रुपये खर्च हुये थे. शादी मानगो हनुमान मंदिर में हुआ था,शादी के बाद से ही मोटरसाइकिल के अलावा चेन व अन्य सामान की लगातार मांग की जा रही थी. साथ ही महिला के साथ मारपीट भी किया जा रहा था. शुक्रवार दोपहर 12:45 पर आशुतोष कुमार की बात छोटी बहन यहां से हुई थी इस बीच 2 घंटे बाद पति दीपक ने फोन कर बताया कि नेहा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है,आशुतोष के अनुसार बहन ने आत्महत्या नहीं की, बल्कि ससुरालवालों ने दहेज के लिये उसकी हत्या की है. पुलिस नामले की जांच कर दीपक व उसके घरवालों के खिलाफ कार्रवाई करे. घटना के बाद देर रात मृतका के परिजन कपाली ओपी पहुंचे हैं।
Share.
error: Content is protected !!
Exit mobile version